21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान अब यात्री नहीं होंगे बोर, रेलवे कोच में लगायेगा LED TV

Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते अब ट्रेनों में यात्रा के साथ-साथ यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा भी देने जा रहा है. जिसकी शुरुआत प्रथम चरण में 12531/ 12532 लखनऊ गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में की है.

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे अब ट्रेनों में यात्रा के साथ-साथ मनोरंजन की सुविधा भी यात्रियों को देने जा रहा है. जिससे यात्रा पूरी हो जाएगी और लोगों को समय का पता भी नहीं चलेगा. यात्री मनोरंजन के साथ-साथ देश दुनिया की जानकारी लेते रहेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में एलईडी टीवी लगाने की योजना तैयार की है. जिसकी शुरुआत रेलवे ने 12531/12532- लखनऊ – गोरखपुर – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में की है.

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते अब ट्रेनों में यात्रा के साथ-साथ यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा भी देने जा रहा है. जिसकी शुरुआत प्रथम चरण में 12531/ 12532 लखनऊ गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में की है. रेलवे ने एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाई है जिससे लोग अब मनोरंजन के साथ-साथ देश-विदेश की अपडेट जानकारी भी ले सकेंगे.

Also Read: UP News: 2024 के पहले आमने-सामने हुए बुआ और बबुआ, मायावती ने कहा- अखिलेश यादव की है बीजेपी से सेटिंग

लखनऊ मंडल प्रशासन ने नवाचार नीति के अंतर्गत 4 ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करने वाली 12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है .जल्द ही 15069/15070 गोरखपुर – ऐशबाग इंटरसिटी, 12529 -12530 लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12583-12584 लखनऊ जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन के कोच में एलईडी टीवी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.

लखनऊ मंडल की रेल अधिकारी के अनुसार यात्री एलईडी टीवी के माध्यम से ट्रेन में यात्रा के दौरान ही समाचार, मनोरंजन ,खेल कूद का लाइव प्रसारण देख और सुन सकेंगे .इस योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन को प्रतिवर्ष 350000 रुपये की आमदनी होगी.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें