22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: ई-टिकट कालाबाजारी मामले में रेल कर्मी गिरफ्तार, कोडरमा में RPF ने की कार्रवाई

Indian Railways News: कोडरमा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी में कार्यरत ऐनल रजक को ई-टिकट की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. रेलवे बोर्ड से मिले डाटा के आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई की. इसके पास से बरामद मोबाइल की भी पुलिस ने जांच की है.

Indian Railways News: कंप्यूटर सेंटर एवं कैफे दुकान संचालकों के बाद अब रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी रेलवे से जुड़े कर्मी भी करने लगे हैं. आरपीएफ ने बुधवार को एक ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए रेलवे के इंक्वायरी क्लर्क को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी कोडरमा स्टेशन परिसर से की गई. आरोपी की पहचान ऐनल कुमार रजक 29 वर्ष पिता द्वारिका रजक निवासी लरियाडीह वार्ड नंबर छह कोडरमा के रूप में हुई है.

ई-टिकट का अवैध कारोबार

मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से डाटा प्राप्त हुई कि ई-मेल आईडी ainlraj02@gmail.com के द्वारा रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जांच के क्रम में सूत्रों से यह जानकारी मिली कि उपरोक्त ईमेल आईडी ऐनल कुमार रजक के नाम से पंजीकृत है. ऐनल वर्तमान में कोडरमा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी में कार्यरत है.

गिरफ्तार आरोपी के माेबाइल की हुई जांच

सूचना के सत्यापन के क्रम में रेलवे स्टेशन में उक्त इंक्वायरी क्लर्क को पकड़ा गया तथा उसके मोबाइल की जांच की गई. जांच के क्रम में मोबाइल में तीन पर्सनल यूजर आईडी मिला. उक्त आईडी से फ्यूचर जर्नी के तीन ई-टिकट कीमत 5307 रुपये और पोस्ट जर्नी के 7 ई-टिकट कीमत 3683 रुपये के मिले.

Also Read: धनबाद जज मौत मामले में आरोपी लखन और राहुल वर्मा के खिलाफ आरोप तय, 22 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
हर व्यक्ति से 400 रुपये मिले कमीशन

उक्त टिकट के बाबत पूछने पर आरोपी ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गये हैं. प्रत्येक व्यक्ति से कमीशन के रूप में 300 से 400 रुपये लिया हूं. ऐसे में मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 80/22 दर्ज किया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें