13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: धनबाद के बेनीडीह में जलते कोयले से धू-धूकर जल उठी रैक की बोगी,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

धनबाद के BCCL स्थित ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह साइडिंग से रैक की बोगी में जलते कोयल से आग लग गयी. तत्काल महुदा स्टेशन प्रबंधन ने बोगी को काटकर इस रैक से अलग किया, वहीं सीनियर रेल प्रबंधन की फटकार के बाद ब्लॉक दो प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव : धनबाद के बाघमारा स्थित BCCL के ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में जलता हुआ कोयला NTPC बिहार के बाढ़ जाने वाली रैक में लोड़ कर दिया गया. जिसके बाद एक बोगी धू- धूकर जलने लगी, लेकिन प्रबंधन की तत्परता से आग बुझाने के बाद ही रैक को रवाना किया गया. गनीमत थी कि महुदा स्टेशन रेल प्रबंधन की नजर इस जलते बोगी पर पड़ी और सूझबूझ से बोगी को जलने से बचा लिया. बताया गया कि महुदा स्टेशन पर पेट्रोल या डीजल लदा रैक खड़ा नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

बता दें कि एनटीपीसी का रैक बेनीडीह साइडिंग से लोड़ होकर महुदा स्टेशन कांटा ( वजन) के लिए पहुंची. उसी दौरान एक बोगी में आग भड़क गयी. तेज धुंआ उठते देख रेल प्रबंधन के होश उड़ गये. आनन- फानन में रेल कर्मियों ने आग लगी बोगी के वेकंप को खोलकर अलग कर दिया. सीनियर रेल प्रबंधन की फटकार के बाद आनन- फानन में ब्लॉक दो प्रबंधन तुरंत दमकल महुदा स्टेशन भेजा. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया.

रैक में जलता हुआ कोयला होता है लोड़

प्रबंधन द्वारा बेनीडीह अग्नि प्रभावित आउटसोर्सिंग अंबे माइनिंग फेस से उत्खनन कोयला सीएचपी से क्रस किये बगैर सीधे जलता हुआ कोयला रैक में लोड कर दिया जाता है. कभी कभार तेज आग की लफ्टें उठने पर प्रबंधन द्वारा पानी डालकर आग बुझाया जाता है, लेकिन आग पूरी तरह बुझती नहीं है. ट्रांसपोर्टर्स कंपनी एवं प्रबंधन की लापरवाही का आलम इसी तरह से चलता रहता है.

Also Read: यूपी के तीर्थयात्रियों से भरी बस का ब्रेक बोकारो के मकोली में हुआ फेल,ड्राइवर की सूझबूझ से बची 68 लोगों की जान

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बीसीसीएल सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि ट्रांसपोर्टर प्रबंधन को लाभ पहुंचाने के लिए ब्लॉक दो प्रबंधन द्वारा रैक में कोयले की जगह जला हुआ कोयला लोड़ किया जा रहा है. सुरक्षा पर अनदेखी की जा रही है. इससे कंपनी को भारी नुकसान हो रही है. प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने दोषी अधिकारी एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग सीएमडी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें