Indian Railways News: रांची-हजारीबाग रेल परियोजना का काम पूरा, जानें कब रेल मंत्री करेंगे उद्घाटन

Indian Railways News|Ranchi-Hazaribagh Rail Line Latest Update|इस मार्ग के शुरू होने से रांची को बरकाकाना के रास्ते उत्तरी छोटानागपुर के मुख्यालय हजारीबाग और हावड़ा, नयी दिल्ली ग्रांड कॉर्ड मेन लाइन पर स्थित कोडरमा से सीधे रेल यात्रियों को जोड़ने का काम करेगी.

By Mithilesh Jha | November 19, 2022 9:28 PM

Indian Railways News|Ranchi-Hazaribagh Rail Line Latest Update|केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी रेल परियोजना रांची-बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा-गिरिडीह रेल परियोजना (Ranchi-Barkakana-Hazaribagh-Koderma-Giridih Rail Project) का काम पूरा हो गया है. नवनिर्मित सिधवार-सांकी (Sidhwar-Sanki) 27 किलोमीटर रेलखंड पर 18 नवंबर को इंजन का ट्रायल रन (Engine Trial Run( सफल रहा.

रेलखंड पर 4 टनल, 32 कर्व और 5 बड़े पुल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और हजारीबाग (Hazaribagh) के सांसद जयंत सिन्हा (BJP MP Jayant Sinha) के रेलवे सांसद प्रतिनिधि जीतेंद्र जैन ने बताया कि 27 किमी लंबे इस रेल खंड में चार टनल, 32 कर्व और पांच बड़े पुल का निर्माण किया गया है. जीतेंद्र जैन ने बताया कि अब नवनिर्मित रेल परियोजना का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (Commissioner of Railway Safety) निरीक्षण करेंगे.

Also Read: Indian Railways News: हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, अलपुझा-धनबाद का भी समय बदला

कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के बाद चालू होगी लाइन

कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के बाद इस लाइन को यात्री सेवा के लिए चालू कर दिया जायेगा. इस रेल मार्ग के शुरू हो जाने से रांची को बरकाकाना के रास्ते उत्तरी छोटानागपुर के मुख्यालय हजारीबाग और हावड़ा, नयी दिल्ली ग्रांड कॉर्ड मेन लाइन पर स्थित कोडरमा से सीधे रेल यात्रियों को जोड़ने का काम करेगी.

इस रेलमार्ग के चालू हो जाने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सांसद के रेलवे प्रतिनिधि जीतेंद्र जैन ने बताया कि दिसंबर में रेल मंत्री खुद रांची-हजारीबाग रेल लाइन का उद्घाटन करने आयेंगे. इनके साथ हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. रांची से हजारीबाग रेल रूट चालू होने से हजारीबाग के लोगों को काफी सुविधा होगी. रेल यात्री सफर के दौरान दिलकश वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. यह रेल मार्ग राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का भी काम करेगा.

Also Read: Indian Railways: रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस अब रात 11:30 बजे जायेगी, हटिया-टाटानगर पैसेंजर 10:30 बजे

Next Article

Exit mobile version