झारखंड: रेलवे स्टेशनों पर चुनिंदा कंपनियों के ही मिलेंगे उत्पाद, रेल नीर के अलावा 11 कंपनियों को मिली मान्यता
रेलवे स्टॉलों पर यात्रियों के लिए आइसक्रीम भी उपलब्ध करायी जायेगी. एक ही कंपनी की आइसक्रीम को स्वीकृति दी गयी है. उसी ब्रांड की आइसक्रीम संबंधित स्टॉलों पर मिलेगी. धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों के स्टॉलों पर तय सामानों को बेचा जाना है. इनकी दर भी तय हैं.
धनबाद: रेलवे स्टेशन के स्टॉलों पर मिलने वाले सामानों की नयी सूची जारी कर दी गयी है. 29 जनवरी 2026 तक इन्हीं उत्पादों को बेचा जाना है. इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें कोल्डड्रिंक्स, बिस्कीट, केक, चिप्स, मिल्क प्रोडक्ट्स, आइसक्रीम, फ्रूट ड्रिंक्स, नमकीन, पानी आदि शामिल हैं. अब स्टॉल के संचालक इसके अतिरिक्त अन्य उत्पाद नहीं बेच पाएंगे. इसकी सूची स्टॉलों के बाहर सितंबर माह में ही लगा दी गयी है.
आइसक्रीम भी मिलेगी
रेलवे स्टॉलों पर यात्रियों के लिए आइसक्रीम भी उपलब्ध करायी जायेगी. एक ही कंपनी की आइसक्रीम को स्वीकृति दी गयी है. उसी ब्रांड की आइसक्रीम संबंधित स्टॉलों पर मिलेगी.
Also Read: झारखंड: रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव को लेकर अरुण जोशी ने जीएम को लिखा पत्र
कई ब्रांड को शामिल किया गया
इस बार सूची में कई ब्रांड को शामिल किया गया है. बिस्कीट में तीन ब्रांड, केक में एक, चिप्स और नमकीन में चार-चार ब्रांड, पानी के एक ब्रांड को जोड़ा गया है.
सभी स्टेशन पर यही सामान मिलेंगे
धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों के स्टॉलों पर इन्हीं सामानों को बेचा जाना है. इनकी दर भी तय हैं. एक लीटर पानी का मूल्य 15 रुपये व 800 एमएल का मूल्य 10 रुपये तय है. वहीं अन्य सामान एमआरपी पर बेचे जाने हैं.