दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने चक्रधरपुर रेल मंडल का किया दौरा, इन समस्याओं से हुईं अवगत
Indian Railways News: करमपदा रेलवे स्टेशन से निरीक्षण कर वापस रागड़ा व बरसुवां स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशनों व रेलवे कॉलोनी व क्वार्टरों का भी जायजा लिया. इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत हुईं.
Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल में करीब 110 किमी करमपदा, राजरा, बिमालगढ़, बरसुवां व बंडामुंडा रेल खंड का निरीक्षण किया. सुबह करीब 5 बजे विशेष ट्रेन में चक्रधरपुर से किरीबुरू के लिए रवाना हुईं, परंतु करमपदा रेलवे स्टेशन के समीप टावर वैगन बेपटरी होने के कारण रेल जीएम जोशी का किरीबुरू निरीक्षण का कार्यक्रम टल गया. दौरे के क्रम में वे रेल कर्मचारियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत हुईं. आज वे खरसावां दौरे पर हैं.
रेल कर्मचारियों के परिजनों की समस्याओं से हुईं अवगत
करमपदा रेलवे स्टेशन से निरीक्षण कर वापस रागड़ा व बरसुवां स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशनों व रेलवे कॉलोनी व क्वार्टरों का भी जायजा लिया. इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत हुईं. देर रात करीब 10 बजे बंडामुंडा से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचीं, जहां स्टेशन प्रबंधक मीणा सतपथी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया.
Also Read: झारखंड में शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सुसाइड के लिए रेलवे लाइन पर सोया और गुजर गई ट्रेन
आज खरसावां दौरा
दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी चक्रधरपुर स्टेशन से रेलवे अधिकारी क्लब गयीं, जहां रात्रि भोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. रेल जीएम आज शनिवार को खरसावां दौरे पर हैं. विभागीय प्रमुख द्वारा चक्रधरपुर के विकास कार्यों का जायजा लिया जाना है. मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू व जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार पाठक व रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त ओमकार सिंह व दक्षिण पूर्व रेलवे के विभगीय प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News: जिस थाने के रहे थानेदार, वहां नहीं मिला न्याय, तो अदालत की ली शरण, अब हुई FIR दर्ज
Posted By : Guru Swarup Mishra