Indian Railways News: एक मई से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, टाइम टेबल जारी
गर्मी छुट्टी को देखते हुए मालदा डिविजन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है. एक मई से छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इसके तहत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन के अलावा उधना जंक्शन-मालदा टाउन, गुवाहाटी-रांची, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी.
Indian Railways News: मालदा डिविजन की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है. गर्मी छुट्टी को लेकर एक मई से छह जोड़ी ट्रेन चलेगी. मालदा डिविजन की ओर से बताया गया कि गर्मियों के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी.
ट्रेन टाइम टेबल
ट्रेन संख्या (01031) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल एक मई से 29 मई, 2023 तक हर बुधवार को 00.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (01032) मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस प्रत्येक बुधवार को तीन मई से 31 मई के बीच मालदा टाउन से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी.
उधना जंक्शन-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
वहीं, ट्रेन संख्या (09011) उधना जंक्शन-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक शनिवार को चार मई से 24 जून के बीच 9.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन-उधना जंक्शन स्पेशल मालदा टाउन से प्रत्येक रविवार को सात मई से 25 जून, 2023 के बीच 09.05 बजे प्रस्थान करेगी.
गुवाहाटी-रांची स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक चलेगी
ट्रेन संख्या (05671) गुवाहाटी-रांची हर रविवार को दोपहर दो बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 2.10 बजे रवाना होगी. इसे 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है. वहीं, ट्रेन संख्या (05672) रांची-गुवाहाटी प्रत्येक सोमवार को 08.25 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी और 08.35 बजे रवाना होगी. इसे भी 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई है.
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03027) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 19.04.23 से 28.06.23 के बीच 06.30 बजे रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या (03028) न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक गुरुवार को 20.04.23 से 29.06.23 के बीच 16.45 बजे रवाना होगी.
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03103) सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल मालदा टाउन 06.25 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 15.04.23 से 24.06.23 के बीच 06.30 बजे रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या (03104) न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल मालदा टाउन में 16.40 बजे पहुंचेगी और प्रत्येक रविवार को 16.04.23 से 25.06.23 के बीच 16.45 बजे रवाना होगी. मैसूर जंक्शन-गुवाहाटी स्पेशल (वन वे) मालदा टाउन में 08.10 बजे पहुंचेगी और 25.04.23 को 08.15 बजे रवाना होगी.
Also Read: झारखंड : गुमला के लोगों के लिए बांस बना जीविका का सहारा, 1153 कारीगरों को मिला रोजगार