18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें, 9 जनवरी तक कई का बदला मार्ग, यात्रा करने से पहले पढ़ें खबर

चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है कोहरे से घंटों कई ट्रेनें लेट चल रही है. फॉग डिवाइस के जरिये लोको पायलट ट्रेनों को सुरक्षित चला रहे हैं. वहीं, रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर एक जोड़ी ट्रेनें रद्द की गयी है.

Indian Railways News: एक सप्ताह से सारंडा वन क्षेत्र में घने कोहरा से चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग (Howrah-Mumbai Main Rail Route) से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. चक्रधरपुर से झारसुगुड़ा तक कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गयी है. लोको पायलट को संकेत देखने में काफी परेशानी हो रही है. फॉग डिवाइस के जरिये लोको पायलट ट्रेनों को सुरक्षित चला रहे हैं. जिस कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग की अधिकतर ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. ट्रेनें देर से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी हो रही है.

विलंब से चल रही दर्जनों ट्रेनें

ट्रेनों : निर्धारित समय : आगमन : प्रस्थान

अहमदाबाद-हावड़ा सुफरफास्ट एक्सप्रेस : 8.13बजे : 12.38 बजे : 12.43 बजे

सीएसटीएम -हावड़ा एक्सप्रेस : 7.10 बजे : 13.13 बजे : 13.15 बजे

टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस : 12.31 बजे : 14.18 बजे : 14.20 बजे

एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस : 4.55 बजे : 12.23 बजे : 12.28 बजे

हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस : 9.20 बजे : 12.20 बजे

आजादहिंद एक्सप्रेस : 22.40 बजे : 11.23 बजे : 11.28 बजे

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश : 6.58 बजे : 11.00 बजे : 11.10 बजे

राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 9.00 बजे : 10.02 बजे : 10.07 बजे

अजाद हिंद एक्सप्रेस : 2.40 बजे : 8.53 बजे : 8.54 बजे

इतवारी-टाटा एक्सप्रेस : 18.15 बजे : 2.45 बजे : 2.55 बजे

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 22.03 बजे : 1.45 बजे : 1.47 बजे

मुंबई-हावड़ा मेल : 00.40 बजे : 2.03 बजे : 2.10 बजे

बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस : 3.10 बजे : 6.15 बजे : 6.30 बजे.

रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर एक जोड़ी ट्रेन रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) में कोरापुट-मनबार और कोरापुट-डुमुरिपुट रेलखंड के बीच रेल लाइन दोहरीकरण एवं विकास कार्य किया जायेगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने छह से नौ जनवरी तक चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. जबकि 5 व 6 जनवरी को राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दी है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: झारखंड में बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहरी, रहें सतर्क

विभिन्न तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : तारीख

18107 : राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस : 5 जनवरी

18108 : जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस : 6 जनवरी

ये ट्रेन होंगी शॉर्ट टर्मिनेशन – ट्रेन संख्या (18006) जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 7 जनवरी को टिटलागढ़ से चलेगी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

– ट्रेन संख्या (18005) हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 6 से 9 जनवरी तक

– ट्रेन संख्या (18006) जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 10 जनवरी तक

– ट्रेन संख्या (18107) राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस 6 से 9 जनवरी तक

– ट्रेन संख्या (18108) जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 7 से 10 जनवरी तक

नोट : ये ट्रेनें डुमुरिपुट-कोरापुट बी केबिन-कोरापुट ए-केबिन-मनबार रेल मार्ग पर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें