Loading election data...

Indian Railways News: दुर्गापूजा में घर जाने वालों की ट्रेनों में उमड़ी भीड़, लंबी हुई वेटिंग लिस्ट

दुर्गापूजा को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी गयी. वहीं, चार दिनों की छुट्टी का असर भी दिखने लगा. शनिवार की शाम के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर यात्री जनरल टिकट लेकर भी अपने घर जाने को बेताब दिखे.

By Samir Ranjan | October 2, 2022 4:51 PM
an image

Indian Railways News: दुर्गापूजा के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. एक अक्तूबर को शनिवार होने की वजह से लोग काम खत्म कर अपने घर जाने की हड़बड़ी में दिखे. इस वजह से सभी ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर लोग जनरल टिकट लेकर भी अपने घर जाने के लिए किसी तरह से ट्रेनों पर चढ़े. गंगा-सतलज एक्सप्रेस, गंगा दामोदर, ब्लैक डायमंड ट्रेन में यात्रियों की भीड़ देखी गयी.

चार दिन छुट्टी का असर

पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण जिला में व्यापक स्तर पर पूजा हो रही है. दो अक्तूबर को रविवार है. सोमवार से लेकर बुधवार तक छुट्टी है. ऐसे में चार दिनों की छुट्टी लोग अपने परिवार के साथ मनाना चाह रहे हैं. यह एक बड़ी वजह है कि ट्रेन ही नहीं, बल्कि बसों से भी लोग अपने-अपने घर रवाना होना चाह रहे हैं. 

ट्रेनों की स्थिति

वाराणसी व लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या (13307) गंगा- सतलज एक्सप्रेस में शनिवार को स्लीपर क्लास की वेटिंग 371 तक पहुंच गयी थी. वहीं, थर्ड एसी में 86 और सेकेंड एसी में 36 तक वेटिंग हो गयी है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों की भीड़ जनरल बोगी में रही. दो अक्तूबर को लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेन की बात करें, तो ट्रेन संख्या (13009) दून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (13151) को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (13307) गंगा- सतलज एक्सप्रेस में सीट मिलना मुश्किल है. तीनों में स्लीपर से लेकर सेकेंड एसी तक लंबी वेटिंग देखी गयी.

Also Read: कुहासे के कारण हजारीबाग के हरहद घाटी में हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 35 घायल

गंगा दामोदर में 131 वेंटिंग

धनबाद से पटना जाने वाली ट्रेन संख्या (13329) गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में शनिवार को ट्रेन के स्लीपर में वेंटिंग 131 तक पहुंच गयी थी. थर्ड एसी में 63, सेकेंड एसी में 23 वहीं फर्स्ट एसी में चार वेंटिंग रही. रात में जैसे ही ट्रेन यार्ड से धनबाद स्टेशन पहुंची, तो जनरल बोगी में सीट के लिए आपाधापी शुरू हो गयी. रविवार को गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में स्लीपर और फर्स्ट एसी में वेंटिंग चल रही है. वहीं, पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस फुल हो चुकी है.

हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़

धनबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या (12340) कोलफील्ड एक्सप्रेस या फिर ट्रेन संख्या (22388) ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस दोनों में लोगों की भीड़ रही है. इसके अलावा धनबाद होकर हावड़ा के लिए करीब एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन है, सभी में भीड़ रही है.

Exit mobile version