Indian Railways News: कुजू रेलवे ओवरब्रिज के पास मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे तक रुकी ट्रेन
बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन के कुजू ओवरब्रिज के समीप ट्रेन संख्या (22349) पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशी से टकरा गई. इससे मवेशी की मौत हो गई. वहीं, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही.
Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल स्थित बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन के कुजू ओवरब्रिज के समीप ट्रेन संख्या (22349) पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशी से टकरा गई. ट्रेन के पहिए के नीचे भैंस के फंस जाने से कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़-गिद्दी हिरक मार्ग पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही. टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लेट से दोपहर 01.08 बजे बरकाकाना स्टेशन पहुंची. जहां आवश्यक जांच के बाद ट्रेन दोपहर 01.22 बजे बरकाकाना से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.
पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी की मौत
गुरुवार सात सितंबर, 2023 को ट्रेन संख्या (22349) पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. टकराने के दौरान मवेशी ट्रेन के पहिए के नीचे फंस गई. जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक वंदे भारत ट्रेन रूकी रही. बाद में कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहिए में फंसे मवेशी के शव को बाहर निकाला गया.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ट्रायल रिपोर्ट के बाद होगा तय, जानिए क्या होगा खुलने का समय
डेढ़ घंटे देर से खुली ट्रेन
बताया गया कि बारिश से बचने को लेकर मवेशी पुल के पास थी. इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन करीब 11:20 बजे पटना से रांची जाने के क्रम में पुल के पोल संख्या 123/3 के पास इस मवेशी को अपनी चपेट में ले लिया. मवेशी के ट्रेन से टकराने के कारण वंदे भारत का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मवेशी ट्रेन के पहिए के नीचे फंस गयी. जिससे ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देर से रांची पहुंची.
टेक्नीशियन ने क्षतिग्रस्त ट्रेन के अगले हिस्से की जांच की
बता दें कि क्षतिग्रस्त ट्रेन के अगले हिस्से को टेक्नीशियन ने जांच पड़ताल की. इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया. इधर, ट्रेन की चपेट में मवेशी के आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए. ट्रेन के रुकते ही इसमें बैठे यात्री भी नीचे उतरे. इस दौरान काफी देर तक ट्रेन रूकी रही.
जांच पड़ताल के बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई ट्रेन
इधर, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के मुताबिक कुजू स्टेशन के समीप ट्रेन को रोकी गयी थी. जांच पड़ताल के बाद इसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बताया गया कि इस हादसे में किसी यात्री को कुछ नहीं हुआ. वहीं, यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए रेलवे के अधिकारी ने खेद जताया है.
ट्रायल के दौरान चार जगहों पर रन ऑवर की घटना आयी थी सामने
मालूम हो कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल के दौरान 12 जून, 2023 को भी चार जगह रन ऑवर की घटना सामने आयी थी. कोडरमा से पहले चार जगहों पर रेलवे ट्रैक पर मवेशी आ गई थी. हालांकि, ट्रेन चालक की सूझबूझ से ट्रेन की गति को धीमा किया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी थी. इस दौरान कुछ मवेशी की मौत हुई थी.
Also Read: VIDEO: बदल गया पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
पांच-पांच मिनट रूकी थी ट्रेन
रेलवे की ओर से बताया गया था कि कोडरमा से हजारीबाग के बीच कुरागढ़ा-कठौतिया, मेसरा और साकी के बीच, हजारीबाग होम सिग्नल के समीप व पिपराडीह होम सिग्नल के समीप पटरी पर मवेशियों के आ जाने से रन ऑवर की घटना सामने आयी थी. इस दौरान ट्रेन को पांच-पांच मिनट रोकना पड़ा था.