Rajdhani Express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब Tejas सा होगा एहसास

Rajdhani Express: भारतीय रेलवे में देश की पहली वीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में बदलाव किया जा रहा है. आपको बता दें ये बदलाव आपके सफर को और सुहावना करने वाला है. आपको बता दें राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के रैक में बदलने की कवायद शुरू हो गई है.

By Shaurya Punj | October 26, 2023 7:00 AM
undefined
Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 7

भारतीय रेलवे में देश की पहली वीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में बदलाव किया जा रहा है. आपको बता दें ये बदलाव आपके सफर को और सुहावना करने वाला है.

Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 8

अब राजधानी एक्सप्रेस के पैसेंजर को ‘तेजस’ ट्रेन में सफर करने का अहसास होगा. रेलवे की तरफ से देश की पहली बार वीआईपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को तेजस की रैक में बदलने की कवायद शुरू हो गई है.

Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 9

तेजस रैक आटोमेटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है.इसकी वजह से सभी एंट्रेंस डोर सेंट्रलाइज तरीके से नियंत्रित किए जाएंगे और जब तक सभी बोगी के दरवाजे बंद नहीं हो जाते तब तक ट्रेन नहीं चलेगी.

Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 10

आपको बता दें दरवाजा बंद होने के पहले यात्रियों की सूचना दी जाएगी ताकि वह ट्रेन के अंदर पहुंच सके.

Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 11

रेलवे अध‍िकार‍ियों के अनुसार तेजस रैक वाली राजधानी एक्सप्रेस में कुल 21 कोच होंगे. ट्रेन में एसी फर्स्‍ट क्‍लॉस के दो, एसी सेकेंड क्‍लॉस के पांच, एसी थर्ड क्‍लॉस के 11 कोच होंगे. इसके अलावा एक कोच पैंट्रीकार के ल‍िए एक और दो पावर कार के ल‍िए होंगे.

Rajdhani express: राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे करने वाला है बड़ा बदलाव, अब tejas सा होगा एहसास 12

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस में तेजस का रैक लगाने की योजना है.यह कवायद चरणबद्ध तरीके से चल रही है.

Exit mobile version