15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : लालकुआँ वाया बरेली- कानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से चलेगी, इन जगहों पर होगा ठहराव…

एनईआर ने 05306/05305 लालकुआँ-कानपुर, और अनवरगंज-लालकुआँ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है.स्पेशल ट्रेन लालकुआँ से 7 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक हर मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को चलेगी.

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने त्योहारी सीजन को लेकर शनिवार को एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है.यह स्पेशल ट्रेन लालकुआँ वाया बरेली-कानपुर के बीच चलेगी.स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 नवंबर से होगा.दीपावली के चलते स्टेशनों पर पैसेंजर की काफी भीड़ है. पैसेंजर को ट्रेनों में बर्थ भी नहीं मिल रही है.इसलिए एनईआर ने 05306/05305 लालकुआँ-कानपुर, और अनवरगंज-लालकुआँ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है.स्पेशल ट्रेन लालकुआँ से 7 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक हर मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को चलेगी.इसी तरह से कानपुर अनवरगंज स्टेशन से 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक हर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार, और सोमावर को 31 फेरों के लिये किया जाएगा.05306 लालकुआँ वाया बरेली-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 नवम्बर से मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को लालकुआँ स्टेशन से रात 10 बजे चलकर किच्छा से 10.25 बजे, बहेड़ी से 10.42 बजे, भोजीपुरा से 11.10 बजे, इज्जतनगर से 11.27 बजे, बरेली सिटी से 11.45 बजे, दूसरे दिन बरेली जं.से रात 12.06 बजे, बदायूँ से 01.00 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 01.42 बजे, कासगंज से 02.40 बजे, कायमगंज से 03.40 बजे, फर्रुखाबाद से 04.20 बजे, फतेहगढ़ से 04.37 बजे,और कन्नौज से 05.20 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज सुबह 07.10 बजे पहुँचेगी.

18 कोच की इस ट्रेन में एसी से लेकर जनरल बोगी तक होगी

इसी तरह से वापसी यात्रा में 05305 कानपुर अनवरगंज वाया बरेली-लालकुआँ स्पेशल ट्रेन 8 नवम्बर से हर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार,और सोमावर को कानपुर अनवरगंज से सुबह 08.55 बजे चलकर कन्नौज से 09.07 बजे, फतेहगढ़ से 11.18 बजे, फर्रुखाबाद से 11.40 बजे, कायमगंज से दोपहर 12.07 बजे, कासगंज से 13.55 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 2.12 बजे, बदायूँ से 2.50 बजे, बरेली जंक्शन. से 3.35 बजे, बरेली सिटी से 3.50 बजे, इज्जतनगर से 4.08 बजे, भोजीपुरा से 4.25 बजे, बहेड़ी से 4.57 बज,किच्छा से 5.16 बजे छूटकर लालकुआँ 6.00 बजे पहुँचेगी.इस ट्रेन में एसी थर्ड के 02, स्लीपर क्लास के 06, एसी सेकेंड 08 एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: IIT BHU में सोमवार को भी 3 लोगों ने महिला छात्रा को जबरन निर्वस्त्र किया और उसके साथ छेड़छाड़ की, जांच जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें