Loading election data...

Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, घर आने में नहीं होगी परेशानी, यहां देखें शेड्यूल

Indian Railways: त्योहारों पर नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें हर उस रूट पर लोड का आकलन कर चलाई गई हैं, जिनमें दिवाली के आसपास आने-जाने के लिए लंबी वेटिंग है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 2:42 PM
an image

Indian Railways: रेल प्रशासन ने त्योहारों पर नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें हर उस रूट पर लोड का आकलन कर चलाई गई हैं, जिनमें दिवाली के आसपास आने-जाने के लिए लंबी वेटिंग है. कानपुर सेंट्रल से पुणे के लिए सीधी ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों के हर क्लास में अभी कंफर्म सीटें खाली हैं.

ये स्पेशल ट्रेन चलेंगी

01037 स्पेशल ट्रेन 1 से 29 नवंबर तक हर बुधवार को पुणे से सुबह 6:35 बजे चलेगी. दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. 01038 स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 2 से 30 नवंबर तक चलेगी. सेंट्रल से ट्रेन सुबह 8:50 बजे चलेगी और दोपहर 1205 बजे पुणे पहुंचेगी. 03435 सोमवार को 20 और 27 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी. पटना होते हुए गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात 1:40 बजे आएगी और दोपहर साढ़े 12 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 03436 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 21 और 28 नवंबर मंगलवार को चलेगी.


आठ ट्रेनें एक दिसंबर से निरस्त रहेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल ने दिसंबर में कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए अनवरगंज कासगंज एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ये सभी ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी, 2023 तक निरस्त रहेंगी. इनमें एडवांस रिजर्वेशन नियमानुसार निरस्त करा पैसा रिफंड ले लें.

Also Read: UP News: यूपी में एटीएम सुविधा देने में लखनऊ पहले और कानपुर चौथे स्थान पर, ये जनपद साबित हुए फिसड्डी
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

  • 05039-05040 अनवरगंज-कासगंज-अनवरगंज विशेष ट्रेन एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक.

  • 05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा विशेष ट्रेन दो दिसंबर से दो मार्च 2023 तक.

  • 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा विशेष ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक.

  • 05014/05015 काठगोदाम-रामनगर-जैसलमेर एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक.

अलग अलग रुट पर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने की झड़ी लगा दी है. मुंबई, गुजरात, पटना, गया और राजस्थान के लिए 18 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में सीटें हर श्रेणी में खाली हैं. 09117 सूरत से हर शुक्रवार को तीन से 24 नवंबर तक चलेगी. सूरत से यह ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी. दूसरे दिन शनिवार को सुबह 5:25 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी और पांच मिनट बाद सूबेदारगंज के लिए छूटेगी. 09118 हर शनिवार को सूबेदारगंज से चार से 25 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन शाम 7:25 बजे छूटेगी.गोविंदपुरी रात 10:25 बजे आएगी. पांच मिनट बाद छूटेगी, दूसरे दिन रात आठ बजे सूरत पहुंचेगी.

09185 मुंबई सेन्ट्रल से हर रविवार को 12 से 26 नवंबर तक चलेगी. मुंबई से सुबह 1105 बजे छूटेगी. दूसरे दिन सोमवार को दोपहर 3:25 बजे कानपुर अनवरगंज स्टेशन आएगी. 09186 अनवरगंज से हर सोमवार को 13 से 27 नवंबर तक चलेगी. अनवगरंज से शाम 6:25 बजे छूटेगी. मंगलवार रात 10:25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 01677 स्पेशल ट्रेन 7 से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और शनिवार को गया से चलेगी. गया से 7:35 बजे चलकर उसी दिन कानपुर दोपहर 15:35 तो दिल्ली 23:35 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 01678 नई दिल्ली से 6 से 27 नवंबर के बीच हर सोमवार और शुक्रवार को 8:10 बजे चलकर उसी दिन कानपुर 14:55 बजे आएगी. पांच मिनट बाद चलकर रात 00:30 बजे गया पहुंचेगी. 02250 स्पेशल ट्रेन 10, 13, 15 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से 19.10 बजे चलकर उसी रात 12.02 बजे कानपुर आएगी.

Exit mobile version