पूसी रेल के कुछ स्टेशनों पर समय सारिणी संशोधित, अब डिब्रूगढ़ तक चलेगी गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15646 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 20 जुलाई, 2022 से डिब्रुगढ़ से रविवार और बुधवार को 5 बजे रवाना होगी और लोकमान्य तिलक क्रमश: मंगलवार और शुक्रवार को शाम में 5 बजकर पचास मिनट पर पहुंचेगी.
पूसी रेल ने 15646/15645 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा डिब्रुगढ़ तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 15646 गुवाहाटी – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 20 जुलाई, 2022 से डिब्रुगढ़ से रविवार और बुधवार को 05:00 बजे रवाना होगी और लोकमान्य तिलक क्रमश: मंगलवार और शुक्रवार को 17:50 बजे पहुंचेगी. संख्या 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस 23 जुलाई, 2022 से लोकमान्य तिलक से बुधवार और शनिवार को रवाना होकर डिब्रूगढ़ तक चलेगी.
पूसी रेल के कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के समय-सारणी में संशोधन
पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 08:05 बजे रवाना होगी और डिब्रूगढ़ क्रमश: शुक्रवार और सोमवार को 21:00 बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया की पूसी रेल के कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के समय-सारणी को संशोधित किया गया है.
डिब्रुगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 18:15 बजे रंगिया पहुंचेगी
संशोधित समयानुसार ट्रेन संख्या 15646 डिब्रुगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 18:15 बजे रंगिया पहुंचेगी और 18:20 बजे रवाना होगी. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन 01:25 बजे पहुंचेगी और 01:35 बजे रवाना होगी, किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन 02:40 बजे पहुंचेगी और 02:45 बजे रवाना होगी. तथा कटिहार स्टेशन पर ट्रेन 05:45 बजे पहुंचेगी और 05:55 बजे रवाना होगी.
Also Read: कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने किया भागलपुर पुलिस को अलर्ट, एसएसपी ने औचक निरीक्षण कर दिया निर्देश
लोकमान्य तिलक- डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 20:05 बजे कटिहार पहुंचेगी
संशोधित समयानुसार ट्रेन संख्या 15645 लोकमान्य तिलक- डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 20:05 बजे कटिहार पहुंचेगी और 20:15 बजे रवाना होगी. बारसोई स्टेशन पर ट्रेन 21:15 बजे पहुंचेगी और 21:17 बजे रवाना होगी. किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन 22:00 बजे पहुंचेगी और 22:05 बजे रवाना होगी.