Tech Tip: ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें, फोन में कर लें ये छोटा सा जुगाड़

How To Check Train Live Location Without Internet - कई बार ट्रेन ऐसे किसी ग्रामीण या पहाड़ी इलाके से गुजरती है, जब फोन में इंटरनेट सर्विस नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में आप यह जान नहीं पाते कि आपकी ट्रेन कहां है. अब आपकी यह मुश्किल आसान होने जा रही है.

By Rajeev Kumar | February 15, 2024 9:51 PM

Indian Railways Train Live Location Check Without Internet : मान लीजिए कि आप किसी ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. आपकी रेलगाड़ी ऐसी जगह पर खड़ी हो जाती है, जहां आसपास न कोई स्टेशन है और न ही कोई साइनबोर्ड. ऐसे में आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, सीट पर बैठे-बैठे यह जान नहीं पाएंगे कि आपकी ट्रेन कहां है. यही नहीं, कई बार ट्रेन ऐसे किसी ग्रामीण या पहाड़ी इलाके से गुजरती है, जब फोन में इंटरनेट सर्विस नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में आप यह जान नहीं पाते कि आपकी ट्रेन कहां है. अब आपकी यह मुश्किल आसान होने जा रही है. अब आप बिना इंटरनेट के भी अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताते हैं-

Train Live Location without Internet?

ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के पता लगाना अब संभव है. आपके पास अगर स्मार्टफोन है, तो आप अपने फोन के ऐप/प्ले स्टोर में जाकर एक छोटा-सा ऐप पहले से डाउनलोड कर लीजिए. Where is My Train नाम का यह ऐप आपको आपकी ट्रेन की सही लोकेशन उस समय भी बता देगा, जब आपके फोन में इंटरनेट नहीं होगा. इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा-सा बदलाव करने की जरूरत पड़ती है.

Also Read: VIDEO: Smartphone होने लगा है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

कैसे पता चलेगा इंटरनेट?

ऐप में लोकेशन पता करने के तीन मोड दिये गए हैं. इंटरनेट, सेल टावर और जीपीएस. इंटरनेट के अलावा बाद बाकी जो दो विकल्प हैं, उन्हें केवल ट्रेन में यात्रा के दौरान आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें से आप जब सेल टावर का विकल्प चुनेंगे, तो यह बगैर इंटरनेट के आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन बता देगा. सेल टावर मोड में यह ऐप उस क्षेत्र का मोबाइल टावर सिग्नल रिसीव करता है, जहां से ट्रेन उस समय गुजर रही होती है. जहां भी सबसे नजदीकी टावर होगा, वहां की लोकेशन आपको इस ऐप पर दिख जाएगी. यहां ध्यान इस बात का रखना है कि अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा हो, तो यह मोड भी कुछ काम नहीं करेगा.

अन्य दो मोड क्या करते हैं?

इंटरनेट मोड में ट्रेन की लाइव लोकेशन एनटीईएस के सर्वर से पता चलती है. इसे रेलवे की तरफ से लगातार अपडेट किया जाता है और प्राइवेट कंपनियों के ऐप यहीं से अपने काम का डेटा लेते हैं. वहीं, जीपीएस मोड की बात करें तो इसका सीधा कनेक्शन सैटेलाइट से होता है. सैटेलाइट की ही मदद से ट्रेन की लाइव लोकेशन पता लगायी जाती है.

Also Read: Phone Battery Backup: तुरंत चेंज करें यह सेटिंग, आपका फोन जल्दी चार्जर नहीं मांगेगा

Next Article

Exit mobile version