17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल, देखें क्या है स्थिति

वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो गयी है कि टिकक कंफर्म होने की गुंजाइश भी नाम मात्र ही दिख रही है. ट्रेनों में बड़ी संख्या में रिजर्वेशन कराने के कारण इन शहरों तक जाने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.

धनबाद जिले में अभी स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. लगन का भी समय है. ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. जम्मू- कश्मीर, शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशनों के भ्रमण के साथ ही लोग तीर्थयात्रा भी कर रहे हैं. इसके लिए राजधानी समेत प्रीमियम ट्रेनों के अलावा, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मांग इतनी बढ़ गयी है कि लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो गयी है कि टिकक कंफर्म होने की गुंजाइश भी नाम मात्र ही दिख रही है. ट्रेनों में बड़ी संख्या में रिजर्वेशन कराने के कारण इन शहरों तक जाने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. कुछ ट्रेनों में नो-रूम (जगह नहीं) की स्थिति बन गयी है. स्पेशल ट्रेन चलाने व ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

तत्काल में उमड़ रही भीड़

तत्काल टिकट के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसका फायदा दलाल उठा रहे हैं. सुबह से ही दलाल कतार में खड़े हो जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को टिकट लेने में परेशानी आ रही है. आरपीएफ के जवान तो वहां मौजूद रहते हैं लेकिन पहले से दलाल के वहां मौजूद रहने के कारण आम लोगों को कतार में पीछे ही जगह मिल पा रही है. ऐसे में उनका नंबर आने तक सभी टिकट बुक हो जा रही है. सुबह छह बजे आरपीएफ जवानों को पहुंचकर लाइन लगवाना है. वहीं रिजर्वेशन कार्यालय सुबह आठ बजे के बाद खुलता है.

क्या है ट्रेनों की स्थिति

  • नई दिल्ली जाने वाली 12301 राजधानी एक्सप्रेस, 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, 12311 नेताजी एक्सप्रेस, 12259 बिकानेर-दुरंतो एक्सप्रेस, 12313 राजधानी एक्सप्रेस में जून के अंत तक सीट मिलना मुश्किल है. 21 व 22 जून को बिकानेर दुरंतो एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी में चंद सीटें ही बची हैं. जुलाई से कुछ ट्रेनों में सीट मिलना शुरू होगा.

  • मुंबई जाने वाली ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल एक्सप्रेस के स्लीपर व थर्ड एसी में एक जून तक नो रूम है. ऐसे में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. यहां तक की जुलाई में कंफर्म टिकट नहीं मिल पायेगा. धनबाद होकर मुंबई के लिए एक माह सीधी ट्रेन में टिकट नहीं मिलने से लोग दूसरे रास्ते अपना रहे हैं.

  • धनबाद से चेन्नई जाने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस के स्लीपर में जून माह तक सीट फुल है. वहीं सेकेंड व फर्स्ट एसी में 11 जून के बाद से कंफर्म टिकट मिल सकता है. थर्ड एसी में 18 जून से कंफर्म टिकट मिल सकता है.

  • बनारस के लिए धनबाद होकर ट्रेन संख्या 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-तम्मूतवी एक्सप्रेस में जून माह तक सीट नहीं मिलेगी. शब्द भेदी एक्सप्रेस में 16 जून को सीट है.

  • धनबाद होकर गोवा जाने वाली ट्रेन संख्या 17322 वास्को द गामा एक्सप्रेस के स्लीपर में अगस्त तक सीट नहीं मिल रही है. वहीं थर्ड एसी में सात अगस्त से सीट मिल रही है.

  • शिमला जाने के लिए धनबाद होकर सीधी ट्रेन नहीं है. ऐसे में लोग कालका में उतर कर ट्रेन बदलते हैं. कालका तक जाने के लिए धनबाद होकर ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस चलती है. इस ट्रेन में जून माह तक सीट नहीं है.

जयपुर-शालीमार समर स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू

धनबाद होकर चलने वाली जयपुर-शालीमार समर स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. 12 स्लीपर व दो जनरल कोच के साथ ट्रेन संख्या 09741 जयपुर-शालीमार समर स्पेशल 29 मई को जयपुर से 11.35 बजे शालीमार के लिए रवाना होगी. 30 मई को ट्रेन गया, कोडरमा होते हुए सुबह 10.07 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी. यहां से ट्रेन 10.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद होकर चलने वाली राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में जोड़े जायेंगे अतिरिक्त कोच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें