Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे के नारायणगढ़-भद्रक तीहरी लाइन की कमीशनिंग के लिए 25 फरवरी से छह मार्च तक प्री-एनआई व एनआई का काम किया जाएगा. इससे गोमो व बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. होली से पहले होने वाले कार्य के कारण ट्रेनों में सफर मुश्किल हो सकता है. इसके कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है.
यह ट्रेनें रद्द रहेंगी
-
आनंद विहार टर्मिनस से 25, 27 फरवरी तथा एक व चार मार्च को प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
-
पुरी से 27 फरवरी तथा एक, चार एवं छह मार्च को प्रस्थान करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
-
पुरी से तीन एवं पांच मार्च को प्रस्थान करने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
-
आनंद विहार टर्मिनस से पांच एवं सात मार्च को प्रस्थान करने वाली 12876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें
-
भुवनेश्वर से 27 फरवरी तथा तीन एवं छह मार्च को प्रस्थान करने वाली 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुवनेश्वर-झारसुगुडा-राउरकेला-टाटा के रास्ते चलायी जायेगी.
-
नई दिल्ली से दो एवं चार मार्च को प्रस्थान करने वाली 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-राउरकेला-झारसुगुडा-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जायेगी.
-
भुवनेश्वर से एक मार्च को प्रस्थान करने वाली 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-राउरकेला-चंडी जं.-अनारा-भोजुडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी.
Also Read: Holi Special Train: होली के बाद चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानें किन यात्रियों को मिलेगी सुविधा