Indian Railways : नये समय से चलेगी लिच्छवी एवं शहीद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, सफर करने से पहले जानें डिटेल्स
Indian Railways Updated Trains Time Table रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर विशेष गाड़ियों का संचलन परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
Indian Railways Updated Trains Time Table रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर विशेष गाड़ियों का संचलन परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा
04674 अमृतसर-जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से 06.25 बजे, गोरखपुर से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 13.08 बजे, भटनी से 13.40 बजे, भाटपार रानी से 13.55 बजे, मैरवा से 14.11 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, खजौली से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी.
जबकि, 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर खजौली से 07.34 बजे, छपरा से 14.40 बजे, सीवान से 15.35 बजे, मैरवा से 15.54 बजे, भाटपार रानी से 16.10 बजे, भटनी से 16.35 बजे, देवरिया सदर से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 16.40 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी.
वहीं, 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.20 बजे, मैरवा से 10.57 बजे, जीरादेई से 11.13 बजे, सीवान से 11.47 बजे, दुरौंधा से 12.06 बजे, चैनवा से 12.18 बजे, एकमा से 12.46 बजे, छपरा से 13.40 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 18.50 बजे छूटकर सीतामढ़ी 20.20 बजे पहुंचेगी.
जबकि, 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन सीतामढ़ी से 02.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 04.35 बजे, छपरा से 08.20 बजे, एकमा से 08.46 बजे, चैनवा से 08.59, दुरौंधा से 09.16 बजे, सीवान से 09.55 बजे, जीरादेई से 10.11 बजे, मैरवा से 10.26 बजे छूटकर आनन्द विहार दूसरे दिन 04.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी.
Upload By Samir Kumar