Indian Railway: मां वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए खुशी भरी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे 21 अगस्त से गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिससे वैष्णो देवी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी. ट्रेन नंबर 05057 गोरखपुर जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को गोरखपुर से चल कर खलीलाबाद ,बस्ती, गोंडा ,लखनऊ ,शाहजहांपुर ,बरेली, मुरादाबाद ,रुड़की ,सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, लुधियाना ,जालंधर कैंट, पठानकोट, कठुआ होते हुए जम्मूतवी जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि यह ट्रेन सिर्फ 1 फेरे में रविवार 21 अगस्त को चलाई जाएगी. यह ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. इस ट्रेन में एस. एल. आर. डी. के 2 ,जनरल सेकंड क्लास के 4 ,स्लीपर के 11 और एसी थ्री टायर के चार कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे .
Also Read: UPPCL Recruitment 2022: यूपी में निकलीं बिजली विभाग में बंपर नौकरी, 86 हजार रुपये मिलेगी सैलरी
जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को गोरखपुर से 10.50 बजे से चल कर खलीलाबाद से 11.32 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, गोण्डा से 13.30 बजे, लखनऊ से 16.25 बजे, शाहजहाँपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.20 बजे, मुरादाबाद से 22.00 बजे, दूसरे दिन लक्सर से 00.10 बजे, रूड़की से 00.32 बजे, सहारनपुर से 01.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 02.45 बजे, लुधियाना से 05.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 06.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 08.40 बजे तथा कठुआ से 09.17 बजे छूटकर जम्मूतवी 11.50 बजे पहुंचेगी .
पूर्वोत्तर रेलवे की इज्जत नगर मंडल पर स्थित रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का नाम इंटरलॉकिंग काम चल रहा है जिससे 29 से 31 अगस्त तक 05331/ 05332 काठगोदाम मुरादाबाद काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 29 और 30 अगस्त को कैंसिल रहेंगी. जबकि 12039 काठगोदाम – नई दिल्ली – शताब्दी एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को काठगोदाम से 120 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जाएगी.