तीरंदाजी वर्ल्ड कप के तीसरे चरण में चार गोल्ड जीतने के बाद ISSF World Cup में भी भारतीय महिला खिलाड़ी ने गोल्ड पर निशाना लगाया. ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने क्रोएशिया के ओसियेक में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
वहीं युवा खिलाड़ी मनु भाकर सातवें स्थान पर रहीं. विश्व कप में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.
Indian shooter Rahi Sarnobat wins gold medal in the women's 25M Pistol event at the ISSF World Cup in Osijek, Croatia.
(Pic courtesy: SAIMedia Twitter) pic.twitter.com/NArVffhyf5
— ANI (@ANI) June 28, 2021
सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया. उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किये.
फ्रांस की मथिल्डे लामोले को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाये. भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
उन्होंने इससे पहले सरनोबत और यशस्विनी देसवाल के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का कांस्य पदक जीता था. इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था. तोक्यो ओलंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का अंतिम टूर्नामेंट है.