नयी दिल्ली, सत्येन्द्र पाल सिंह: अपने जमाने के बेहतरीन लेफ्ट आउट रहे पूर्व ओलिंपियन जफर इकबाल का मानना है कि भारतीय टीम हॉकी विश्व कप में आखिरी दिन तक होड़ में रहेगी. उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सभी 16 टीमें पूरी तैयारी से आती हैं. बावजूद इसके आप कभी यह नहीं जान सकते कि कौन सी टीम पूरे रंग में है. मौजूदा चैंपियन बेल्जियम के साथ, उपविजेता नीदरलैंड, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड, स्पेन और हमारी अपनी भारतीय टीम इस विश्व कप में शिरकत करने जा रही खासी मजबूत टीमें है.
जफर इकबाल ने कहा कि मॉडर्न हॉकी में दिन विशेष टीम कैसा खेलती है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है. ओड़िशा हॉकी पुरुष हॉकी विश्व कप में भी कौन खिताब जीतेगा, इसकी भविष्यवाणी करना खासा मुश्किल है. आखिरी दिन फाइनल और तीसरे-चौथे स्थान के मैच में स्वर्ण, रजत और कांसे का फैसला होता है. हमारी भारतीय टीम हॉकी विश्व कप में आखिरी दिन तक होड़ में रहेगी. हमारी पूल डी में इंग्लैंड ,स्पेन और वेल्स जैसी मजबूत टीमें हैं. आज के जमाने की हॉकी में कोई भी टीम किसी दूसरी टीम को कमतर नहीं आंक सकती है. आपने हाल ही में फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना को पहले मैच में हारने के बाद फ्रांस को फाइनल में हरा खिताब जीतते देखा. वहीं फ्रांस के फाइनल में कुछ क्षण रहते बराबरी करने के बाद शूटआउट में हारने के बाद पूरे देश ने अपनी टीम का जिस शानदार ढंग से स्वागत किया उसने दर्शाया कि खेल सबसे बड़ा है.
वह कहते हैं कि विश्व कप 16 टीमों का हॉकी कुंभ है और इसमें डुबकी लगाने के बाद ”खिताबी अमृत उसी को मिलता है, जो अंत में इसमें शुद्ध सफल होकर निकलता है. मैच में दो दूनी चार ही होता है. मतलब यह है कि जो जीतता है उसी की सराहना होती है. हमारी टीम ने फिलहाल जोरदार जज्बा दिखाया है कि वह किसी भी टीम को अंत तक टक्कर देने का माद्दा रखती है. विश्व कप में 16 टीमों में आप किसी को कम नहीं आ सकते है. मेरा मानना है कि हमारी टीम को विश्व कप में ध्यान बढिया हॉकी खेलने पर लगाना चाहिए.
इकबाल का कहना है कि हमारी भारतीय हॉकी टीम की तैयारियां बताती है कि हॉकी विश्व के कुंभ में डुबकी लगा पदक के अमृतपान को तैयार है. यूं भी आज के जमाने की हॉकी में आखिरी क्षण में कौन सी टीम कब गोल कर दे कहा नहीं जा सकता है. हमें पूल चरण में मुश्किल मैच खेलने होंगे. हमारे पूल में डी में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स जैसी मजबूत टीमें हैं और उन्हें कम नहीं आ सकते हैं. हमें ध्यान हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर लगाना होगा. हमारी भारतीय टीम में कई ऐसे जु़झारु खिलाड़ी हैं, जो हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं.