भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 6 जुलाई को, नोटिफिकेशन जारी, 15 पदों के लिए मांगे गये आवेदन
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को राहत मिली होगी. भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव अब 6 जुलाई को तय हो गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. कुल 15 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 6 जुलाई को होंगे. रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से इनकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुल 15 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न का मामला झेल रहे हैं और देश के कई शीर्ष पहलवान उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का नेतृत्व कर रहे हैं.
15 पदों पर होगा चुनाव
जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उनमें अध्यक्ष के लिए एक, सीनियर उपाध्यक्ष के लिए एक, उपाध्यक्ष के लिए चार, महासचिव के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए दो और कार्यकारी सदस्य के लिए पांच पद हैं. चुनाव में शामिल होने को इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन 23 जून से 25 जून तक रिटर्निंग ऑफिसर के पास कर सकते हैं.
6 जुलाई को ही घोषित हो जायेगा परिणाम
चुनाव की घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को चुनाव प्रक्रिया को गति देने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के एक दिन बाद हुई है. यह भी सूचित किया गया कि चुनाव के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जायेंगे. निर्वाचक मंडल के गठन के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो-दो नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गयी है और 22 जून तक समीक्षा पूरी कर ली जायेगी.
Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर फंसा पेंच! दिल्ली पुलिस ने 5 देशों से मांगा CCTV फूटेज
प्रत्येक राज्य इकाई भेज सकती है दो प्रतिनिधि
प्रत्येक राज्य इकाई दो प्रतिनिधि भेज सकती है और प्रत्येक प्रतिनिधि का एक वोट होगा. इस तरह डब्ल्यूएफआई चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल में 50 वोट होंगे. लेकिन पता चला है कि डब्ल्यूएफआई द्वारा पूर्व में भंग की गयी कुछ राज्य इकाइयों ने भी चुनाव में भाग लेने का दावा पेश किया है. निर्वाचन अधिकारी विभिन्न गुटों के प्रतिनिधियों के दावों पर गौर करने के बाद तय करेंगे कि कौन मतदान कर सकता है और कौन नहीं.
28 जून तक ले सकते हैं नाम वापस
चुनाव के लिए नामांकन 23 जून से जमा कराए जा सकेंगे और नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख 25 जून है. नामांकन की समीक्षा 28 जून को होगी. उम्मीदवार 28 जून से एक जुलाई के बीच अपना नामांकन वापस ले सकेंगे जिसके बाद दो जुलाई को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सामने मुख्य कार्य यह फैसला करना है कि राज्य संघों में विरोधी गुटों में से कौन चुनाव में हिस्सा लेगा. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक से कथित तौर पर दो अलग अलग राज्य इकाइयों ने चुनाव की मतदाता सूची के लिए नाम भेजे हैं.