टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाली भारत की टॉप चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर तीन साल का प्रतिबंध लग गया. जिसके बाद 29 मार्च 2022 के बाद उन्होंने जीतने भी मेडल या खिताब जीते थे, सभी बेहार हो जाएंगे.
कमलप्रीत कौर पर लगा इस कारण लगाया गया प्रतिबंध
भारतीय खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर प्रतिबंधित पदार्थ स्टेनोजोलोल के इस्तेमाल के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है. एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई (एआईयू) ने यह घोषणा की. कमलप्रीत पर लगा प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा. एआईयू ने सात मार्च को पटियाला में उनका जो नमूना जांच के लिए लिया था उसे परीक्षण में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद इस साल मई में उन्होंने अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.
Also Read: Tokyo Olympics : सहवाग और धौनी की फैन हैं कमलप्रीत कौर, क्रिकेट को बताया अपना दूसरा प्यार
The Athletics Integrity Unit (AIU) bans India's discus thrower Kamalpreet Kaur for 3 years for the presence/use of a prohibited substance (Stanozolol), starting from 29 March 2022.
(File photo) pic.twitter.com/q2prg5zvKV
— ANI (@ANI) October 12, 2022
एआईयू ने क्या बताया
एआईयू ने बयान में कहा, एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को स्टेनोजोलोल की मौजूदगी/इस्तेमाल करने पर 29 मार्च 2022 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है. उनके नतीजे सात मार्च 2022 से अमान्य होंगे.
कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
कमलप्रीत कौर टोक्यो खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं थी. कमलप्रीत ने पिछले साल टोक्यो खेलों से पहले 65.06 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने टोक्यो खेलों के दौरान क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह 63.70 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सातवें स्थान पर रहीं थी. यह खेलों में किसी भारतीय खिलाड़ी का फील्ड स्पर्धाओं में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.