PHOTOS: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें

Most Expensive Hotel: भारत का सबसे महंगा होटल आपने देखा क्या. हम आपको बताएंगे सबसे महंगे होटल के बारे में, जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | October 6, 2023 4:35 PM
undefined
Photos: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें 6

Most Expensive Hotel:भारत अपनी संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारतें भी हैं. जिसे देखने के लिए विदेश से सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. लेकिन क्या आपने भारत का सबसे महंगा होटल देखा है. हम आपको बताएंगे इंडिया के सबसे महंगे होटल के बारे में, जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Photos: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें 7

भारत का सबसे महंगा होटल

बात हो रही है भारत में सबसे महंगे होटल के बारे में तो बता दें यह होटल जयपुर में है. जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है.उस होटल का नाम रामबाग पैलेस है. जिसे 1835 में बनाया गया था. यह होटल जयपुर के पूर्व महाराजा का आधिकारिक निवास था.

Photos: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें 8
Also Read: ये हैं दुनिया का अनोखा गांव, जहां कभी नहीं हुई बारिश

रामबाग होटल को किसने बनवाया

रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था. इस होटल में मान सिंह और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी रहती थीं. लेकिन फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया. इसके बाद साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया. ज्ञात हो कि रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब दिया गया है.

Photos: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें 9

क्या है रामबाग पैलेस की खासियत

जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है. इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं. यह होटल भारत के सबसे महंगे होटलों की लिस्ट में शामिल है. इस होटल में अलग-अलग रूम के साथ खाने-पीने की भी सुविधा दी गई है.

Photos: वास्तव में बेहद खूबसूरत हैं भारत के ये सबसे महंगा होटल, जिंदगी में एक बार जरूर विजिट करें 10

रामबाग पैलेस का किराया

जयपुर में बना रामबाग पैलेस होटल वास्तव में बेहद खूबसूरत है. एक बार आपको यहां जरूर घूमने जाना चाहिए. यहां एक रात का किराया 7,50,000 रुपये से शुरू है. इस होटल में आपको सुइट ग्रांड प्रेसिडेंशियल वन बेडरूम सुइट है, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है. अन्य कमरों की कीमत 7 लाख 83 हजार रुपये है.

Also Read: Goa Fashion Tips: जा रहे हैं गोवा घूमने तो ड्रेसिंग सेंस से न करें कंप्रोमाइज

Next Article

Exit mobile version