Bhangarh Fort Story: हम सब के बीच एक अदृश्य आत्मा रहती है, जिसे भूत (Ghost) कहा जाता है. हर कोई भूत-प्रेत से जुड़ी कहानियां बचपन में जरूर सुनी होगी. कुछ लोगों ने तो भूत होने का दावा भी किया है. इन सब के बीच भारत में एक ऐसा किला है जिसे भूतिया घोषित किया गया है. चलिए जानते हैं.
भारत की सबसे डरावनी जगह
भारत का सबसे भूतिया जगह राजस्थान के रणथंभौर और जयपुर के बीच अलवर में है. यहां पर भानगढ़ किला है जिसे इंडिया का मोस्ट हॉन्टेड प्लेस घोषित किया गया है. शाम पांच के बाद भानगढ़ किला में लोगों का जाना मना है, क्योंकि यह किला पूरी तरह से रहस्य से भरा है. भानगढ़ फोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे भूतिया जगह माना जाता है. भारत सरकार ने खुद यहां शाम होने के बाद जाने से मना कर रखा है
भानगढ़ किला की कहानी
दुनिया का सबसे भूतिया जगह भानगढ़ फोर्ट है. इस किले की कहानी बहुत ज्यादा डरावनी है. इसे 1583 में आमेर के राजा भगवंत दास द्वारा बनवाया गया था. भगवंत दास के छोटे बेटे, माधो सिंह ने बाद में इसे अपनी निवास स्थान बना लिया.
किले के निर्माण से पहले माधो सिंह ने एक तपस्वी से अनुमति मांगी. जहां तपस्वी ने शर्त रखी कि किले की छाया कभी भी उसके कुटिया पर नहीं पड़नी चाहिए. हालांकि, माधो सिंह के उत्तराधिकारी अजब सिंह ने इस शर्त को अनदेखा कर दिया और मजबूत दीवारों के साथ किला बनवाया लेकिन तपस्वी की कुटिया पर उस महल की परछाई पड़ गई. जिसके बाद क्रोधित होकर तपस्वी ने पूरे भानगढ़ कि श्राप दे दिया. इसके बाद यहां बहुत बड़ा युद्ध हुआ और सभी लोग मारे गए, जिसके बाद यह जगह शापित हो गई. यहां पर शाम होने के बाद लोगों का जाना वर्जित है.
भानगढ़ की स्टोरी
बता दें भानगढ़ किले की कहानी एक और है. बताया जाता है किले की राजकुमारी रत्नावती के प्यार में पड़े एक तांत्रिक ने साजिश रचकर राजकुमारी को हासिल करना चाहा था. हालांकि, साजिश का खुलासा होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गयाय जिसके बाद तांत्रिक के शाप की वजह से ये किला खंडहर में तब्दील हो गया और शाम होते ही यहां से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी. फिलहाल यह जगह भूतहा घोषित किया गया है. भानगढ़ किला में शाम 6 बजे के बाद जाना मना है.
Also Read: सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल में भी हैं कई भूतिया जगहें, जहां रात होते ही भूत करते हैं तांडवभानगढ़ किले में घूमती हैं आत्माएं
आपको बताते चलें शाम होने के बाद भानगढ़ किले में एंट्री नहीं हो सकती है. किले की ओर जाने के लिए एक रास्त है जहां भारतीय सेना तैनात की गई है. रात के समय में यहां लोग नहीं जा सकते हैं. हालांकि कुछ लोग चोरी छिपे इसे किले में एंट्री कर लेते हैं. लेकिन बता दें शाम पांच बजे से पहले आप इस किला में घूम सकते हैं. अगर आपको भूतों से डर नहीं लगता है तो यहां जा सकते हैं. बता दें भानगढ़ किले में दिन ढलते ही आत्माएं जग जाती हैं.
Also Read: Secret of Taj Mahal: क्या है ताजमहल का रहस्य? जानिए कितने मजदूर लगे थे बनाने में