18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga Airport News: बारिश के मौसम में दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार रद्द हो रही फ्लाइट, कहीं ये तो वजह नहीं!

Darbhanga Airport Latest News: अग्रिम बुकिंग कराने वाले यात्रियों के यात्रा को लेकर अंत समय तक असमंजस की स्थिति रहती है. एक दिन पूर्व सोमवार को यहां से केवल पांच विमानों का आवागमन हो सका था. इन उड़ानों से 1456 लोगों ने यात्रा की.

बारिश के मौसम में दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार उड़ानें रद्द हो रही हैं. एयरपोर्ट से रोजाना 10 फ्लाइटों के आने-जाने का शेडयूल जारी है. जबकि इन दिनों यहां से आधी फ्लाइट ही आवागमन कर रही है. एयर लाइन्स की ओर से उड़ान रद्द हो जाने को लेकर यात्रियों को समय से जानकारी नहीं दी जाती, ऐसा यात्रियों का कहना है.

लिहाजा अग्रिम बुकिंग कराने वाले यात्रियों के यात्रा को लेकर अंत समय तक असमंजस की स्थिति रहती है. एक दिन पूर्व सोमवार को यहां से केवल पांच विमानों का आवागमन हो सका था. इन उड़ानों से 1456 लोगों ने यात्रा की. इस माह में 15 अगस्त को 16 उड़ान से सर्वाधिक 2390 लोगों ने यात्रा की थी.

पहले दिन नहीं उड़ा चेन्नई के लिये विमान– मालूम हो कि दरभंगा से चेन्नई (Chennai) के बीच स्पाइस जेट (spicejet) कंपनी ने 21 से सीधी विमान सेवा की घोषणा कर रखी थी. पहले दिन उड़ान रद्द घोषित कर दी गयी. बुकिंग कराने वाले यात्रियों को इससे काफी दिक्कत हुई.

लोगों का कहना है कि एयरलाइन्स की ओर से इस तिथि से चेन्नई के बीच सीधी उड़ान सेवा को लेकर बुकिंग शुरु की गयी थी. उन लोगों ने अग्रिम बुकिंग करायी थी. यात्रा का समय निकट आने पर फ्लाइट कैंसिल की जानकारी मिली. बताया कि अब इस रूट में सीधी विमान सेवा की बुकिंग नहीं हो रही है. फिलहाल चेन्नई के लिये वन स्टॉप हवाई सेवा है.

Also Read: ‘राजनीतिक आयोजन करने की छूट’, बिहार में पंचायत इलेक्शन के ऐलान के बाद Unlock 6.0 की गाइडलाइन जारी, पढ़ें

यात्रियों की कमी का लगाया जा रहा कयास- दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना आवागमन करने वाले फ्लाइटों की संख्या की कमी को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गयी है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में बारिश के कारण दरभंगा से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. इस कारण चार से पांच फ्लाइट ही यहां से टेक ऑफ कर रही है.

Also Read: Bihar News: काबुल से भारत लौटे बिहार के आबिद हुसैन, परिवार को अब भी सता रही है इस बात की चिंता

इनपुट: अजय कुमार मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें