Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब दिखेगा प्राइस वार, दो शहरों के लिए आज से इंडिगो की भी सीधी फ्लाइट, जानें शेड्यूल

आज पांच जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो दो रूटों पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है. इसमें कोलकाता व हैदराबाद की उड़ान सेवा शामिल है. अब स्पाइस जेट आठ व इंडिगो के दो जहाजों की यहां से आवाजाही हो सकेगी. इसे लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार इंडिगो का पहला विमान दोपहर 12.45 बजे हैदराबाद के लिये रवाना होगा. दूसरी फ्लाइट दोपहर 2.55 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिये उड़ान भरेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2021 11:12 AM

आज पांच जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो दो रूटों पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है. इसमें कोलकाता व हैदराबाद की उड़ान सेवा शामिल है. अब स्पाइस जेट आठ व इंडिगो के दो जहाजों की यहां से आवाजाही हो सकेगी. इसे लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार इंडिगो का पहला विमान दोपहर 12.45 बजे हैदराबाद के लिये रवाना होगा. दूसरी फ्लाइट दोपहर 2.55 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिये उड़ान भरेगी.

इंडिगो की पहली फ्लाइट हैदराबाद से सुबह 09.50 बजे दरभंगा के लिये रवाना होगी. विमान दोपहर 12.15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यह पल स्मरणीय होगा, जब पहली बार इंडिगो का कोई विमान यहां उतरेगा. वहीं कोलकाता से इंडिगो का विमान दरभंगा के लिये दोपहर 1.10 बजे रवाना होगा और 2.25 बजे यहां उतरेगा. स्पाइस जेट की आठ फ्लाइट को शेडयूल में शामिल किया गया है. कंपनी के विमानों की अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुम्बई, दिल्ली व कोलकाता रुट पर आवाजाही होगी.

स्पाइस जेट पूर्व से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये दो- दो विमानों का परिचालन कर रहा है. कोलकाता रूट पर स्पाइस जेट व इंडिगो दोनों के विमान उड़ान भरेंगे. नयी हवाई सेवा शुरु करने से अब कुल चार रूटों पर दो-दो विमानों का परिचालन होगा. संभावना जतायी जा रही है कि इन दोनों कंपनियों के बीच प्राइस वार होगी जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.

Also Read: बिहार का सकल घरेलूू उत्पाद रिकॉर्ड स्तर पर लेकिन Income Tax देने वालों में बढ़ोतरी नहीं, अब टैक्स बेस बढ़ाने की हो रही तैयारी

एयरलाइन्स – उड़ान का समय – पहुंचने का स्थान

स्पाइस जेट सुबह 11.30 बजे अहमदाबाद

स्पाइस जेट दोपहर 12.45 बजे बेंगलुरु

इंडिगो दोपहर 12.45 बजे हैदराबाद

स्पाइस जेट दोपहर 01.30 बजे दिल्ली

स्पाइस जेट दोपहर 02.30 बजे मुम्बई

इंडिगो दोपहर 02.55 बजे कोलकाता

स्पाइस जेट दोपहर 03.25 बजे दिल्ली

स्पाइस जेट दोपहर 03.50 बजे बेंगलुरु

स्पाइस जेट शाम 04.20 बजे मुम्बई

स्पाइस जेट शाम 04.30 बजे कोलकाता

एयरपोर्ट एथोरिटी ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल पर कम जगह होने से उत्पन्न परेशानी को लेकर यात्रियों से सहयोग की अपील की है. मालुम हो कि शनिवार को यहां से कुल 14 फ्लाइटों के आवागमन से रिकार्ड 2171 लोगों ने हवाई यात्रा की. ऑथोरिटी के अनुसार 1028 यात्रियों ने यहां लैंड किया. 1143 पैसेंजरों ने टेक ऑफ किया.

अमुमन रोजाना दो हजार से अधिक यात्री यहां से हवाई यात्रा करते हैं. इंडिगो के आगमन के बाद पैसेंजरों की संख्या बढ़ने पर टर्मिनल का जगह छोटा पड़ जायेगा. एक से डेढ़ घंटा के अंतराल पर दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 10 हवाई जहाज यात्रियों को लेकर रवाना होगा. इस दौरान टर्मिनल पर लोगों की भीड़ से यात्रियों को बुनियादी समस्याओं से जूझना पड़ेगा. टर्मिनल पर मात्र 200 सीटों का प्रबंध है. लिहाजा ऐसी स्थिति में कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं हो सकेगा. साथ ही जगह अभाव में यात्रियों को बाहर खड़ा होकर समय बिताना पड़ेगा. उन्हें मौसम की मार भी खानी होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version