19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indonesia Open 2022: एच एस प्रणव हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को हराकर क्वार्टर फाइनल में

Indonesia Open 2022: थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रहे एचएस प्रणय ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. उन्होंने लोंग एंगस को सीधे गेम में हराया.

थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में एक रहे एच एस प्रणय ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को सीधे सेट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. केरल के 29 वर्ष के प्रणय ने 41 मिनट में 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की. यह दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एंग के खिलाफ उनकी चौथी जीत थी.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी बाहर

क्वार्टर फाइनल में प्रणय का सामना अब डेनमार्क के रासमस गेमके या फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये. दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21-10, 21-13 से हराया. ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की यह पांचवीं हार है. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी बाहर हो गये हैं.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप विजेताओं से की मुलाकात, सबसे छोटी उन्नति ने सवाल का दिया मजेदार जवाब
एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी हारी

अश्विन और रेड्डी की जोड़ी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान की जोड़ी से 16-21 और 13-21 से हारकर बाहर हुई. वहीं, एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिये यू चेन और यू शुआन से 19-21 और 15-21 से हार गयी. पुरुष एकल में पहले हाफ में प्रणय ने जबर्दस्त दबदबा बनाते हुए 11-3 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद उन्होंने सहज गलतियां की जिससे एंग लोंग ने कुछ अंक बनाये.

बीच में टूटा प्रणय का लय

इसके बाद हालांकि क्रॉसकोर्ट पर शानदार स्मैश और बेसलाइन पर अच्छे फैसलों के दम पर प्रणय फिर हावी हो गये. प्रणय की मूवमेंट काफी अच्छी थी और विरोधी की गलतियों का उन्होंने पूरा फायदा उठाया. पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइ दत्त की कोच के रूप में मौजूदगी का भी प्रणय को फायदा मिला. ब्रेक के दौरान दोनों बात करते नजर आये.

Also Read: थॉमस कप जीतने के बाद खुशी से नाचने लगे थे भारतीय खिलाड़ी, एचएस प्रणय ने शेयर किया शानदार वीडियो

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें