Loading election data...

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में, प्रियांशू रजावत को मिला वॉकओवर

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की तो श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को हराया. अब अगले दौर में लक्ष्य और श्रीकांत आमने-सामने होंगे.

By Agency | June 14, 2023 1:57 PM
an image

Indonesia Open 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सिर्फ 32 मिनट में 21-17 21-13 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-13 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

लक्ष्य और श्रीकांत होंगे आमने-सामने

दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने इस तरह दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी ल्यू के खिलाफ दबदबा बरकरार रखा. श्रीकांत ने चीन के खिलाड़ी के खिलाफ अब तक अपने पांचों मुकाबले जीते हैं. अगले दौर में हालांकि लक्ष्य और श्रीकांत आमने-सामने होंगे जिससे एक भारतीय खिलाड़ी की हार तय है.

प्रियांशु राजावत भी दूसरे दौर में

भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई. उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला. दूसरे दौर में हालांकि राजावत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीय स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलना होगा.

आकर्षी कश्यप को मिली हार

भारत की युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को हालांकि महिला एकल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. आकर्षी के पास कोरिया की दूसरी वरीय आन से यंग का कोई जवाब नहीं था और उन्हें 10-21 4-21 से हार झेलनी पड़ी.

सिंधु को भी पहले दौर में मिली थी जीत

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मंगलवार को पहले दौर में स्थानीय दावेदार ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की. उन्हें इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ इसी साल मैड्रिड मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में हार का सामना करना पड़ा था. पिछली दो मैचों के पहले दौर से बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की विरोधी खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-19 21-15 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सिंधु की आगे की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अगले दौर में उन्हें तीसरी वरीय ताइ जू यिंग से भिड़ना है.

Also Read: World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Exit mobile version