Indonesia Open 2023: पीवी सिंधू और एचएस प्रणय प्री क्वार्टर फाइनल में, त्रीशा-गायत्री का सफर समाप्त

पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 में भारत की उम्मीदों को जिंदा रहा है. सिंधू ने स्थानीय दावेदार ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग को सीधे सेट में हराया. प्रणय ने जापान के केंटा निशिमोटो को हराया. वहीं त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी बाहर हो गयी है.

By Agency | June 13, 2023 7:03 PM
an image

जकार्ता : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मंगलवार को यहां इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 प्रतियोगिता के पहले दौर में स्थानीय दावेदार ग्रिगोरिया मारिस्का तुंजुंग के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की. पिछली दो प्रतियोगिताओं के पहले दौर से बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने इंडोनेशिया की विरोधी खिलाड़ी को 38 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

सिंधू ने सीधे सेट में ग्रिगोरिया को हराया

पीवी सिंधू की ग्रिगोरिया के खिलाफ पिछले तीन मैच में यह पहली जीत है. उन्हें इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ इसी साल मैड्रिड मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में हार का सामना करना पड़ा था. विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसकी सिंधू के खिलाफ ग्रिगोरिया ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-7 की बढ़त बनायी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुछ अच्छे अंक जुटाये और ग्रिगोरिया की लगातार तीन गलतियों से ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली और फिर गेम जीतने में सफल रहीं.

Also Read: पीवी सिंधू बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में नहीं ले पायेंगी हिस्सा, इस वजह से नाम लिया वापस
सिंधू का अगला मुकाबला ताइ जू यिंग से

दूसरे गेम में सिंधू बेहतर लय में नजर आईं. ग्रिगोरिया ने काफी गलतियां भी की जिसका फायदा उठाकर सिंधू गेम और मैच जीतने में सफल रही. सिंधू की ग्रिगोरिया के खिलाफ 10 मैच में यह आठवीं जीत है जबकि उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है. सिंधू की आगे की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अगले दौर में उन्हें तीसरी वरीय ताइ जू यिंग से भिड़ना है. ताइवान की खिलाड़ी ने सिंधू के खिलाफ पिछले लगातार आठ मुकाबले जीते हैं और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 18-5 है.

एचएस प्रणय भी अगले दौर में

फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय भी जापान के केंटा निशिमोटो को 50 मिनट में सीधे गेम में 21-16 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे. पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले सातवें वरीय भारतीय प्रणय अगले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे. त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की महिला जुगल जोड़ी हालांकि पहले दौर में रिंग इवानागा और केई नाकानिशी की जापान की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 22-20 12-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version