Indraprastha College for Women में असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Indraprastha College for Women Vacancy 2023: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है.

By Prachi Khare | May 23, 2023 6:48 PM

Indraprastha College for Women Vacancy 2023: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आइपी कॉलेज में 123 पदों पर भर्ती होगी.

पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल पदों की संख्या 123 है, जिसमें कॉमर्स के 11, कंप्यूटर साइंस के 9, अर्थशास्त्र के 8, अंग्रेजी के 10, एचडीएफइ के 2, हिंदी के 8, इतिहास के 7, गणित के 7, दर्शन के 9, शारीरिक शिक्षा का 1, राजनीति विज्ञान के 10, मनोविज्ञान के 10, संस्कृत के 4, इएनवीएस के 8, भूगोल के 11, समाजशास्त्र के 8 पद शामिल हैं.

योग्यता

मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है. यूजीसी नेट या सीएसआइआर नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है. इसके समकक्ष परीक्षा पास होने या यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री होने पर भी आवेदन कर सकते हैं.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 57,700 से लेकर 1,82,400 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. डीवी राउंड के बाद फाइनल सलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रकाशित की जायेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि

29 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

http://ipcollege.ac.in/Datafiles/cms/file/Annoucement/2023/Job/Teaching%20Advertisement%20-%20IP%20College.pdf

Next Article

Exit mobile version