BGMI से टक्कर लेने आ रहा Indus का बैटल रॉयल गेम, जानें इससे जुड़ने का आसान तरीका

ऑनलाइन गेम्स को लेकर बच्चों से बुजुर्गों तक के बीच क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गेमिंग कंपनियां अपने गेम्स लॉन्च कर रही है. ऐसे में अब खबर यह भी आयी है कि भारत की एक कंपनी जिसे हम Indus के नाम से जानते है उसने अपने बैटल रॉयल गेम को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.

By Saurabh Poddar | December 30, 2023 10:20 AM
an image

Indus Battle Royale Game: देश में बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स को लेकर प्लेयर्स के बीच क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोगों को इस तरह के गेम्स काफी पसंद आने लगे हैं. इन गेम्स की खासियत यह है कि इनमें आपको ओपन वर्ल्ड एक्सपीरियंस के साथ प्लेयर्स की एक काफी बड़ी दुनिया देखने को मिल जाती है. ये ऑनलाइन गेम्स रेसिंग से लेकर बैटल रॉयल के साथ ही और नहीं कई तरह के हो सकते हैं. यह बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि बीते कुछ सालों से भारत में बैटल रॉयल गेम्स का क्रेज काफी जोरों-शोरों से बढ़ा है. ये गेम्स एक्शन केटेगरी के होते हैं और इनमें आपको एक टीम बनाकर दूसरे टीमों से हथियार या फिर स्पेशल एबिलिटी का इस्तेमाल कर मुकाबला करना होता है. बात जब आती है बैटल रॉयल गेम्स की तो इसमें बगंई का नाम सबसे ऊपर आता है. प्लेयर्स के बीच इस गेम ने काफी तेजी से लोकप्रियता बटोरी है. BGMI की इसी लोकप्रियता को देखते हुए इंडियन गेमिंग कंपनी Indus ने भी अपने बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. बता दें Indus के इस बैटल रॉयल गेम ने अपने क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग में एंट्री करा ली है. चलिए इस गेम के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Indus भेज रहा इनविटेशन

सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ अब Indus अपने सुपरगेमिंग स्टूडियो प्लेयर्स को अपने टेक फेस्ट 01 प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इनविटेशन भी भेज रहा है. ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि गेमर्स को इस गेम को एक्सपीरियंस करने और उसे बेहतर बनाने में मदद मिले. अगर आप Indus के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक इंडियन ओरिजिन का बैटल रॉयल गेम है. यह दुनियाभर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को डेवलप करते हुए दुनियाभर के प्लेयर्स को एक साथ जोड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस गेमिंग कंपनी ने कुछ ही समय पहले एक क्लोज्ड बीटा ट्रेलर भी जारी किया है, जो गेम के मैप्स और कैरेक्टर्स को दुनिया के सामने लेकर आया है.

Also Read: 70 हजार का यह Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 30 हजार में, ऑफर पर टूट पड़े लोग

इंडस क्लोज्ड बीटा में कैसे करें पार्टिसिपेट

अगर आप भी इस तरह के ऑनलाइन गेम्स को खेलने का शौक रखते हैं और इस गेम में शामिल होना चाहते हैं तो ऐसे हालात में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से इस गेम का हिस्सा बन सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी इस समय टेस्टिंग के लिए इंडस डेवलपर्स और कम्युनिटी मेबर्स के साथ प्लेयर्स को एक साथ जोड़ रही है. ऐसे में अगर आप भी इस गेम से जुड़ना चाहते हैं तो काफी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर इंडस के क्लोज्ड बीटा में हिस्सा लेना होगा. इस गेम से जुड़ने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा, जो आपकी Google Play ID या फिर Apple ID से जुड़ा हुआ होगा. केवल यहीं नहीं, इस गेम के साथ जुड़ने के लिए आपको इस फॉर्म में नाम, डिस्कॉर्ड आईडी, आपके स्मार्टफोन का ओएस , स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर, स्मार्टफोन मॉडल, रैम और मोबाइल नंबर जैसी कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी. अब आपको सुपरगेमिंग के डिसॉर्डर चैनल से भी जुड़ना होगा.

Exit mobile version