तीन दिन में डबल होगी संक्रमण दर, अगले सप्ताह से देश में पीक पर रहेगा कोरोना, CME ने जारी की चेतावनी

jharkhand news: CME इंडिया ने चेतावनी जारी की है कि अगले सप्ताह से झारखंड सहित पूरे देश में कोरोना की लहर पूरे पीक पर रहेगी. वहीं, डेढ़ से तीन दिन में संक्रमण दर की रफ्तार दोगुनी हो जायेगी. वहीं, कोविड का नया रूप ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 7:40 PM

Coronavirus Update News: झारखंड सहित पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक अगले सप्ताह तक शुरू हो जायेगा. डेढ़ से तीन दिन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो जायेगी. पीक की अवधि फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक रहेगी.

इस निष्कर्ष पर CME इंडिया की टीम पूरे देश में अध्ययन कर पहुंची है. टीम की रिपोर्ट का संपादन धनबाद के प्रसिद्ध फीजिशियन डॉ एनके सिंह ने किया है. जबकि इसमें सलाहकार के रूप में पद्मश्री डॉ शंकर आर जोशी शामिल थे. टीम में डॉ निशित कुमार (रांची), डॉ चंद्रकांत टर्के (हैदराबाद), डॉ आकाश कुमार सिंह (बड़ौदरा), डॉ बंशी साहू (अहमदाबाद), डॉ मंगेश तिवास्कर (मुंबई) और डॉ एसके गुप्ता (दिल्ली) शामिल थे. रिपोर्ट को सीएमइ के वेबसाइट पर जारी किया गया है. 10 जनवरी तक 5 लाख से अधिक लोगों ने इस रिपोर्ट को देखा और हजारों ने शेयर किया है.

90 फीसदी पॉजिटिव में ओमिक्रॉन के लक्षण

कोविड का नया रूप ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है. जो कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं उनमें से 90 फीसदी लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण हैं. ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है. आनेवाले दिनों में डेढ़ से तीन दिन में दो गुने लोग संक्रमित होंगे. ओमिक्रॉन की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग जरूरी है. अगर कोई आरएटी या आरटीपीसीआर जांच कराते हैं. इन दोनों जांच में रिपोर्ट निगेटिव आये और लक्षण पांच दिनों तक बरकरार रहे, तो भी एचआरसीटी कराना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण से हुए pneomonia का पता चल सके. शुरुआत में कभी-कभी यह बीमारी जांच में नहीं पकड़ी जा रही है. लक्षण के आधार पर उपचार हो रहा है.

ओमिक्रॉन के क्या-क्या सामान्य लक्षण हैं

ज्यादातर मरीज में इसकी शुरुआती लक्षण सिर में दर्द है. दो से तीन दिन तक सामान्य बुखार आता है. कुछ मरीजों को बहुत ज्यादा ठंड देकर बुखार आता है. दो-दो रजाई ओढ़ने के बाद भी ठंड महसूस होती है. पारा 99 से 101 डिग्री तक जाता है. बहुत मरीजों को बुखार उतरने के बाद काफी दिनों तक भारी कमजोरी महसूस होती है. पूरे बदन में दर्द होता है. कुछ मरीजों को पीठ में ज्यादा दर्द भी हो रहा है.

ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों का सीआरपी व डी डाइमर जांच में भी रिपोर्ट सामान्य रहती है. जबकि डेल्टा वैरिएंट में यह भी गड़बड़ रहता था. शुगर मरीजों का ब्लड शुगर इससे पीड़ित होने पर बढ़ जा रहा है. इसलिए ऐसे मरीजों को अपने शुगर की जांच कराते रहनी चाहिए. कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को सूखी खांसी होती है. तीसरी लहर में खासंने पर कफ बाहर निकल जा रहा है.

पहले आरएटी या आरटीपीसीआर करायें : डॉ सिंह

डॉ एनके सिंह कहते हैं कि बीमार पड़ने पर मरीजों को पहलं आरएटी या आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए. अगर पांच दिन बाद भी बीमारी खासकर बुखार लगातार आ रहा है, तो एचआरसीटी करवाना चाहिए. साथ ही ऐसे मरीजों को सुबह-शाम ऑक्सीजन लेवल भी मापते रहना चाहिए. अगर सांस संबंधी समस्या आने लगे, तो डॉक्टर की सलाह से अस्पताल में भर्ती भी हो सकते हैं.

रिपोर्ट : संजीव झा, धनबाद.

Next Article

Exit mobile version