10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीबीआई अफसर बनकर पहुंचे थे, पुलिस के हवाले, जानें फिर क्या हुआ

एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों ने तीनों आरोपियों को थाना शाहगंज पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को सैन्य क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

आगरा. एयरफोर्स स्टेशन में बुधवार सुबह तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की.संदिग्धों की हरकतें देखकर गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. एयरफोर्स स्टेशन में उनसे पूछताछ की गई. तीनों संदिग्ध सीबीआई अधिकारी बनकर एयर फोर्स स्टेशन में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों ने तीनों आरोपियों को थाना शाहगंज पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को सैन्य क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

एयरफोर्स आफिसर ने रोका तो  सीबीआई की धौंस दिखाने लगे संदिग्ध

एयरफोर्स के जूनियर वारंट ऑफीसर अमर सिंह ने बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा अजीत नगर गेट पर तैनात थे. बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे गेट पर तीन व्यक्ति प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं. एयरफोर्स स्टेशन के सहायक सुरक्षा अधिकारी होने के नाते जूनियर वारंट ऑफीसर अमर सिंह ने उनको रोक लिया. उनसे पहचान पत्र के साथ पहचान बताने को कहा. एक व्यक्ति ने अपना नाम राजू अहिरवार पुत्र श्रीचंद बताते हुए कहा कि वह सीबीआई का अधिकारी है. सीबाीआई का कथित पहचान पत्र दिखाने लगा. उसके साथी बैजनाथ अहिरवार और महेंद्र कुमार अहिरवार ने अपने- अपने आधार कार्ड दिखाते हुए एयरफोर्स स्टेशन के अंदर प्रवेश का दबाव बनाने लगे.

जूनियर वारंट ऑफीसर ने दर्ज कराया केस

सहायक सुरक्षा अधिकारी ने सीनियर अधिकारियों ने इसकी सूचर दी. कमांडिंग आफिसर से निर्देश मिलते ही एयरफोर्स के सुरक्षा कर्मियों को तीनों संदिग्ध युवकों को घेर लिया. थाना शाहगंज पुलिस को सूचित किया. एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ की सूचना की खबर पर थाना पुलिस एकदम हरकत में आ गयी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने राजू अहिरवार , बैजनाथ अहिरवार और महेंद्र कुमार अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. जूनियर वारंट ऑफीसर अमर सिंह की शिकायत पर तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

खुद से फर्जी सीबीआई का पहचान पत्र बनाया : पुलिस 

शाहगंज थाना प्रभारी का कहना है कि यह तीनों युवक फर्जी पहचान पत्र बना कर एयर फोर्स के अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. एयरफोर्स अधिकारी की शिकायत के आधार पर इनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. राजू अहिरवार नाम का व्यक्ति फर्जी सीबीआई कार्ड बनाकर दोस्तों के साथ अंदर प्रवेश करना चाह रहा था. वह सीबीआई का अधिकारी नहीं है. उसने अपने खुद से फर्जी सीबीआई पहचान पत्र बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें