21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI की नई तकनीक, अब फोन होगा हवा में चार्ज, CES 2024 में होगा इसका ट्रायल

इस तकनीक 0 से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर फोन को चार्ज किया जा सकता है. यह एयरचार्ज 7.5W तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि उसने इसमें बायोमिमेटिक इलेक्ट्रोलाइट और फ्यूजन सॉलिड-स्टेट तकनीक को शामिल किया है.

Infinix ने एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वायरलेस चार्जिंग तकनीक का खोज किया है. जिसे कंपनी एयरचार्ज कह रही है. कंपनी ने इस नए एआई तकनीक को CES 2024 में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है जो यूजर्स को बिना केबल डिवाइस चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेगी. इस तकनीक में चार्जिंग पैड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह हवा में ही डिवाइस को चार्ज कर देगा. यह टेक्नोलॉजी कम फ्रीक्वेंसी पर काम करता है और 20 सेंटीमीटर तक की दूरी और 60 डिग्री तक के एंग्यूलर डाइवेसन पर वायरलेस चार्जिंग को संभालता है.

एयरचार्ज तकनीक की मुख्य विशेषताएं

  • तार की आवश्यकता के बिना डिवाइस को वायरलेस रूप से चार्ज करती है.

  • 20 सेंटीमीटर तक की दूरी और 60 डिग्री तक के एंग्यूलर डाइवेसन को समर्थित करता है.

Also Read: जानें क्या है CES और कैसे बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली इवेंट ?
मल्टी-कॉइल मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग

कंपनी ने घोषणा की है कि Infinix अपनी नई एयरचार्ज और एक्सट्रीम-टेम्प बैटरी तकनीकों को लॉन्च करेगी, जो मल्टी-कॉइल मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है. कंपनी के द्वारा यह दावा किया गया है कि इससे डिवाइस को चार्ज करने के लिए केबल और चार्जिंग पैड की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे गेमिंग या वीडियो देखने के दौरान यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी

एयरचार्ज तकनीक

इस तकनीक 0 से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर फोन को चार्ज किया जा सकता है. यह एयरचार्ज 7.5W तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि उसने इसमें बायोमिमेटिक इलेक्ट्रोलाइट और फ्यूजन सॉलिड-स्टेट तकनीक को शामिल किया है, जिससे बैटरी 40 डिग्री सेल्सियस से कम टैम्प्रेचर पर भी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकेगी.

Also Read: PHOTOS: CES 2024 में इन प्रोडक्ट्स का रहेगा दबदबा, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें