Loading election data...

पश्चिम बंगाल : लक्ष्मी भंडार योजना की जानकारी अब वेबसाइट पर होगी उपलब्ध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी लक्ष्मी भंडार योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखने के लिए राज्य सरकार नियमित रूप से इसकी जानकारी देगी. लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन करने के बाद नाम पंजीकृत हुआ है या नहीं, इसका घर बैठे ही अधिकृत साइट से पता चल जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 4:18 PM

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी लक्ष्मी भंडार योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखने के लिए राज्य सरकार नियमित रूप से इसकी जानकारी देगी. राज्य सचिवालय नवान्न से जुड़े सूत्रों की मानें, तो बंगाल सरकार ने socialsecurity.wb.gov.in वेबसाइट बनायी है, जिसके जरिये जनता को नियमित रूप से उक्त योजना की जानकारी मिलती रहेगी.

Also Read: West Bengal: दुआरे सरकार शिविर में अब सरकारी योजनाओं को लेकर दर्ज करा सकते हैं शिकायतें
लक्ष्मी भंडार योजना के तहत लगभग 1.69 करोड़ महिलाओं ने किया पंजीकरण

लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन करने के बाद नाम पंजीकृत हुआ है या नहीं, इसका घर बैठे ही अधिकृत साइट से पता चल जायेगा. यह पहल राज्य के महिला व समाज कल्याण विभाग की है. इसके अलावा उक्त वेबसाइट से योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी को कितनी राशि दी गयी है, यह जानकारी भी मिलेगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1.69 करोड़ महिलाओं ने लक्ष्मी भंडार योजना के लिए पंजीकरण कराया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 हुए गिरफ्तार
अगस्त 2021 में शुरू हुई थी योजना

राज्य सरकार की ओर से अगस्त 2021 में यह योजना शुरू हुई थी. राज्य सरकार की ओर से परिवार की महिला मुखिया को अनुदान मिलता है. लक्ष्मी भंडार में सामान्य जाति वर्ग के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के लिए एक हजार रुपये प्रति माह दिये जाते हैं. उक्त योजना पर राज्य सरकार वर्षभर में लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : बंगाल में डेंगू का कहर जारी, फिर हुई एक की मौत
दुआरे सरकार के तहत कुल 5249 शिविर लगाये गये

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा एक नवंबर से दुआरे सरकार शिविर लगाये जा रहे हैं. दूसरे दिन राज्य भर में दुआरे सरकार के 2458 शिविर लगाये गये, जहां 2.71 लाख लोग सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे हैं. दो दिनों में दुआरे सरकार के तहत कुल 5249 शिविर लगाये गये और यहां अब तक 5,58,830 लोग पहुंचे हैं. बताया गया है कि यह शिविर 30 नवंबर तक चलेगा और 31 दिसंबर के अंदर यहां से मिले आवेदनों व शिकायतों का निबटारा करना होगा.

Also Read: मोबाइल गेमिंग ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, 23 करोड़ का क्रिप्टो जब्त, आमिर खान का चीन कनेक्शन खंगाल रही ED

Next Article

Exit mobile version