12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः खाकी का ‘नशा’ हुआ खाक, लॉ स्टूडेंट को पीटने वाले दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड, दर्ज हुई एफआईआर

कानपुरः कल्याणपुर के बारा सिरोही में लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ है. इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ना केवल निलंबित किया गया. बल्कि उनके खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

कानपुरः अपनी हरकतों की वजह से पुलिस कमिश्नरेट की फजीहत कराने वाली वर्दी और शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मियों को कीमत चुकानी पड़ी. कल्याणपुर के बारा सिरोही में लॉ स्टूडेंट के साथ मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ है. इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ना केवल निलंबित किया गया. बल्कि उनके खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

कानपुर में लॉ स्टूडेंट को पीटने वाले दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड

पूरा मामला गुरुवार को सामने आया जब लाल स्टूडेंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत लेकर हाजिर हुआ. स्टूडेंट ने आरोप लगाया था आईआईटी चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने उसे बुरी तरह से मारपीट की है. लॉ स्टूडेंट का आरोप था कि वह इलाके में नहर के पास खड़े होकर पानी पी रहा था. इसी समय दुकान से कुछ ही दूरी पर आईआईटी चौकी प्रभारी भी सिपाहियों के साथ खड़े होकर शराब पी रहे थे. छात्र का कहना है कि उसका मोबाइल शर्ट की जेब मे था. मोबाइल को देखकर चौकी इंचार्ज को लगा कि वह वीडियो बना रहा है. इसी को लेकर चौकी इंचार्ज ने गाली गलौज करने के साथ मारपीट की. युवक का आरोप है कि दरोगा साहब उसे पकड़कर चौकी ले गए और वहां पर रस्सी से बांधकर डंडों से बुरी तरह मारपीट की.

Also Read: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कानपुर के बिकरू कांड में शामिल जय कांत बाजपेयी की जमानत अर्जी को किया खारिज
सोशल मीडिया से मामले ने पकड़ा तूल

पुलिस के द्वारा लॉ स्टूडेंट की पिटाई का मामला फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर विकास पांडे को सौंपी गई. बताया जा रहा है कि एसीपी कल्याणपुर की जांच के बाद लॉ स्टूडेंट के आरोप सही पाए गए हैं. एसीपी कल्याणपुर की जांच रिपोर्ट के बाद डीसीपी पश्चिम विजय ढूंल ने आरोपी सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह कांस्टेबल स्नेह प्रताप और रामपाल को निलंबित कर दिया है. इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें