कोरोना के संक्रमण से जिस दारोगा की हुई मौत, उसका हो गया तबादला
कोरोना के संक्रमण के कारण जिस दारोगा की मौत हो गयी, डीआइजी कार्मिक ने उसका अंतिम संस्कार के बाद तबादला कर दिया़ तबादला का यह आदेश दारोगा की मौत के दूसरे दिन जारी हुआ.
बक्सर : कोरोना के संक्रमण के कारण जिस दारोगा की मौत हो गयी, डीआइजी कार्मिक ने उसका अंतिम संस्कार के बाद तबादला कर दिया़ तबादला का यह आदेश दारोगा की मौत के दूसरे दिन जारी हुआ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर देने वाली इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है़
डीआइजी कार्मिक के आदेश पर बुधवार को 172 दारोगा सहित 311 पुलिस कर्मियों का विभिन्न जिलों में तबादला किया था़ तबादला सूची में जिन पुलिस कर्मियों के नाम थे वह सेवानिवृत्ति के निकट है़ं इसी आधार पर करीब साढ़े तीन सौ पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों ने अपनी पसंद की जगह तैनाती के लिये आवेदन किया था.
औरंगाबाद के खुदवा थाना में तैनात 58 साल के दारोगा बीरेंद्र तिवारी ने भी अपने गृह जिले बक्सर में तबादला मांगा था़ केंद्रीय स्थापना समिति ने तीन जून को बैठक कर 311 पुलिस कर्मियों के तबादले को मंजूरी दे दी़ इसमें बीरेंद्र तिवारी का भी नाम शामिल था़ मंगलवार को बीरेंद्र तिवारी की कोरोना से मौत हो गयी़ उनकी मौत की खबर राज्यभर में सुर्खियों में रही़ डीआइजी कार्मिक के कार्यालय ने तबादला सूची से उनका नाम नहीं हटाया़ मौत के दूसरे दिन जारी सूची में बीरेंद्र तिवारी का नाम 121 वें क्रमांक पर है.
Posted By : Rajat Kumar