Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक

How To Block Iinstagram Track Your Web Activity : जब हम सोशल मीडिया या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तब हम एक तरह से अपनी प्राइवेसी का सौदा करते हैं. क्योंकि, ये प्लैटफॉर्म्स थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ हमारा डेटा शेयर करती हैं.

By Rajeev Kumar | December 7, 2023 11:21 PM
undefined
Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 8

How To Stop Instagram Track Your Web Activity : जब हम सोशल मीडिया या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तब हम एक तरह से अपनी प्राइवेसी का सौदा करते हैं. क्योंकि, ये प्लैटफॉर्म्स थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ हमारा डेटा शेयर करती हैं.

Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 9

मेटा के स्वामित्व वाला ऐप इंस्टाग्राम भी यही पैटर्न फॉलो करता है. हालांकि, हाल ही में मेटा ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के अकाउंट्स सेंटर सेक्शन में नये प्राइवेसी कंट्रोल्स को पेश किया है. इससे यूजर्स को डेटा के ऊपर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.

Also Read: Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी
Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 10

कई बार आपने ये महसूस किया होगा कि आपको इंस्टाग्राम पर वही विज्ञापन नजर आते हैं, जिनके बारे में आप ऑनलाइन रहते हुए सर्च करते हैं. अब तक इन विज्ञापन को लेकर आपके पास ज्यादा कंट्रोल नहीं था.

Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 11

लेकिन अब मेटा के इस नये फीचर के जरिये आपको आपके वेब डेटा पर कुछ कंट्रोल ऑफर किया जा रहा है. हो सकता है आपको ये फीचर दिखायी न दे. इसलिए पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा. ऐसे में जानें वेब एक्टिविटी ट्रैकिंग को रोकने का स्टेप बाय स्टेप तरीका.

Also Read: Instagram Reels का करते हैं इस्तेमाल? अब इस तरह ऑफिशियली डाउनलोड कर सकेंगे रील्स
Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 12

इंस्टाग्राम पर कैसे रोंकें ट्रैकिंग?

सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें. इसके बाद बॉटम राइट से प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर प्रोफाइल पर जायें.
इसके बाद अपनी प्रोफाइल से टॉप राइट से तीन हॉरिजोंटल लाइन्स पर टैप करें और फिर मेन्यू से सेटिंग एंड प्राइवेसी को सेलेक्ट करें.

Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 13

फिर आपको फर्स्ट स्क्रीन से अकांउट्स सेंटर को सेलेक्ट करना होगा.
अब आप योर इंफॉर्मेशन एंड परमिशन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद योर एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजी ऑप्शन पर टैप करें.
यहां आपको रीसेंट एक्टिविटी, डिस्कनेक्ट स्पेसिफिक ऐप एक्टिविटी, क्लियर प्रीवियस डाटा और मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी के ऑप्शन दिखायी देंगे.

Instagram पर आपकी वेब एक्टिविटी ट्रैक नहीं कर सकेगा कोई, ऐसे करें ब्लॉक 14

इनमें से आप मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी के अंदर जाकर डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी सेलेक्ट करें.
तब इससे पिछली एक्टिविटी डिलीट हो जायेगी. साथ ही इंस्टाग्राम को बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के साथ इंटरैक्शन के इंफॉर्मेशन भी नहीं मिलेंगे.

Exit mobile version