कोरोना से जंग जीतने के लिए जहां एक तरफ सरकार पूरी जोर लगा रही है और बिहार सहित पूरे देश में युद्ध् स्तर पर टीका लगाने का काम चल रहा है. वहीं इस बीच बिहार के छपरा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक नर्स ने बिना वैक्सीन के ही खाली इंजेक्शन एक युवक के अंदर इंजेक्ट कर दिया. मामले ने तूल तब पकड़ा जब युवक ने अंजान होकर वीडियो जारी किया और कुछ लोगों की इसपर नजर पड़ी. स्वास्थ्य विभाग ने शुरूआती कार्रवाई के तहत महिला नर्स को काम से हटा दिया है लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें टीकाकरण केंद्र पर एक महिला नर्स युवक को टीका लगा रही है. इस दौरान वो सिरिंज को तैयार करती दिखती है. रूइ भी तैयार करती है लेकिन वैक्सीन नहीं लेती और खाली सुई ही युवक के अंदर इंजेक्ट कर देती है. युवक की नजर इस दौरान इसपर नहीं पड़ती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब इस वीडियो को शेयर किया गया तो लोगों की नजर इसपर पड़ी कि इस दौरान कोरोना वैक्सीन के बिना ही खाली इंजेक्शन दे दिया गया. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया जब इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जाने लगा. पता लगाने पर यह मामला छपरा का निकला. जिसके बाद युवक की खोज की गयी जो ब्रह्मपुर इलाके का निकला.
*लापरवाही: वैक्सीन की जगह खाली इंजेक्शन लगाती नर्स , युवक का तबियत हूआ खराब ,छपरा बरहमपुर का मामला , देखिए वीडियो*
@ragha_vnsui
@BharatSutharINC @INCObaid @PremChandraMis2@Lokeshtiloliinc @RJhaliwal_inc @RJDforIndia
@Saurrabhinc @ManojMehtamm @rohanrgupta pic.twitter.com/xJtrj8KZyi— 🇮🇳 Pinku Kumar Giri 🇮🇳 (@Hindustani_no_1) June 23, 2021
Also Read: कथावाचक बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं
युवक को टीका लगाने वाली नर्स की भी पहचान कर ली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित नर्स को कार्यमुक्त कर दिया है और उससे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. नर्स ने इसे अपनी भूल कहकर माफी मांगी है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने भी इसे प्रथम दृष्टया मानवीय भूल ही माना है लेकिन स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की भी बात की है. वहीं उस युवक को दोबारा पहले डोज का वैक्सिन देने की बात कही गयी है. बता दें कि इससे पहले भी टीकाकरण के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया था जब एक महिला ने सेंटर पर जाकर दो बार वैक्सीन ले ली थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan