UP: पढ़ाई में यूपी के ये इंस्टीट्यूट हैं बेस्ट, IIT कानपुर नंबर वन, यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट
Kanpur News: शैक्षणिक संस्थानों की विश्व स्तर पर रैंकिंग जारी करने वाले एजु रैंक ने प्रदेश, देश और महाद्वीप वार रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर का दबदबा कायम है.
Kanpur News: शैक्षणिक संस्थानों की विश्व स्तर पर रैंकिंग (Institute University Ranking) जारी करने वाले एजु रैंक ने प्रदेश, देश और महाद्वीप वार रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर का दबदबा कायम है. इस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को प्रदेश में पहला, देश में छठवां और एशिया में 98वां स्थान मिला है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीएचयू को दूसरा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को तीसरा स्थान मिला है.
उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों की रैंक की बात करे तो छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) को 12वीं रैंक, एचबीटीयू को 25वीं रैंक और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) को 45वीं रैंक मिली है. सूची में प्रदेश के 79 संस्थानों को शामिल किया गया है. बता दें कि एजु रैंक हर साल दुनिया के संस्थानों की छात्र-शिक्षक, रिसर्च समेत विभिन्न बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर रैंक जारी करता है. इस वर्ष भी एजु ने रैंक घोषित की है. जिसमें कानपुर के शैक्षणिक संस्थानों का दबदबा कायम है.
Also Read: कानपुर: सांसद सत्यदेव पचौरी ने जताई चिंता, नगर विकास मंत्री को लिखा- बारिश में जलभराव से खुल जाती है पोल
प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान की रैंकिंग
-
आईआईटी कानपुर को प्रदेश में पहला, देश में 6वां और एशिया में 98वां स्थान मिला.
-
बीएचयू को प्रदेश में दूसरा, देश मे 10वां और एशिया में 11वां स्थान मिला.
-
एएमयू को प्रदेश में तीसरा, देश 17वां और एशिया में 293वां स्थान मिला.
-
लखनऊ यूनिवर्सिटी को प्रदेश में चौथा, देश मे 29वां और एशिया में 503वां स्थान मिला.
-
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को प्रदेश मे पांचवा, देश मे 39वां और एशिया में 612 स्थान मिला.
-
एमिटी यूनिवर्सिटी को प्रदेश में छठा, देश मे 61वां और एशिया में 799वां स्थान मिला.
-
आईआईटी बीएचयू को प्रदेश में सातवां, देश मे 74 वां और एशिया में 884वां स्थान मिला.
-
एमएनआईटी को प्रदेश में आठवां, देश मे 79वां और एशिया में 934वां स्थान मिला.
-
केजीएमयू को प्रदेश में नौवां, देश मे 82वां और एशिया में 969वां स्थान मिला.
-
चौ. चरण सिंह यू. को प्रदेश में 10वां, देश मे 86वां और एशिया में 1005वां स्थान मिला.