‘अम्फान’ से हुए संपत्ति और वाहनों को नुकसान के लिए बढ़े इंश्योरेंस क्लेम : बीमा कंपनी

पश्चिम बंगाल में तबाही का मंजर छोड़ गए (Amphan destruction in West Bengal) अम्फान चक्रवात के बाद एक अग्रणी बीमा कंपनी (Insurance company) को संपत्ति और वाहनों को हुए नुकसान के लिये 200 से अधिक दावे मिले (insurance claim) हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में 20 मई को आए चक्रवात के चलते 86 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गए. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी में दावों मामलों के प्रमुख संजय दत्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी को संपत्ति को हुए नुकसान के संबंध में 165 और वाहनों से संबंधित 51 दावे मिले हैं.

By Agency | May 29, 2020 7:40 AM
an image

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तबाही का मंजर छोड़ गए अम्फान चक्रवात के बाद एक अग्रणी बीमा कंपनी को संपत्ति और वाहनों को हुए नुकसान के लिये 200 से अधिक दावे मिले हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में 20 मई को आए चक्रवात के चलते 86 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग बेघर हो गए. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी में दावों मामलों के प्रमुख संजय दत्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी को संपत्ति को हुए नुकसान के संबंध में 165 और वाहनों से संबंधित 51 दावे मिले हैं. एजेंसी भाषा के मुताबिक उन्होंने कहा कि कंपनी लॉकडाउन की वजह से कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही है. लॉकडाउन के चलते कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या सीमित कर दी गई है. उन्होंने कहा, ”हम जल्द से जल्द नियमों के अनुसार दावों का निपटारा करने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version