13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: कंडक्टर पर चापड़ से हमले मामले में लारैब से ATS व खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ, जानें पूरा अपडेट

बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाला बीटेक स्टूडेंट से एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की. आरोपी अपने मोबाइल में पाकिस्तानी मौलाना की तकरीर सुनता था. पुलिस ने जब उसके मोबाइल की पड़ताल की, तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है.

प्रयागराज में बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को चापड़ मारने वाला बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी अपने मोबाइल में पाकिस्तानी मौलाना की तकरीर सुनता था. पुलिस ने जब उसके मोबाइल की पड़ताल की, तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है. साथ ही एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने शनिवार को लारेब हाशमी से पूछताछ की. वाराणसी से एटीएस की एक टीम सुबह ही पूछताछ के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) पहुंची थी. आईबी और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने भी पूछताछ की. पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. रविवार को कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड दिया है. एजेंसियों ने लारैब के सोरांव के हाजीगंज स्थित घर को भी खंगाला. घर से डेस्कटॉप, चिप, पैन ड्राइव, दो मोबाइल पांच डायरी और पूरे परिवार के बैंक पासबुक तथा अन्य चीजों को जब्त किया गया है. इनकी जांच की जा रही है.

एजेंसियां इस बात की जांच में भी जुटी हैं कि लारैब का किसी आतंकी संगठन से तो संबंध नहीं है. उसने घटना के बाद चापड़ के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमें आपत्तिजनक तरीके से एक वर्ग को उकसाया. इसमें वह कहता दिखाई दे रहा है कि जो भी उसके मजहब की बेइज्जती करेगा, उसका यही हस्र होगा. वीडियो में भी वह लगातार धार्मिक नारेबाजी कर रहा था. पुलिस ने रात से ही लारैब के घर पर पहरा लगा रखा था. घर वाले पहले ही फरार हो गए थे. एजेंसियों ने लारैब के कमरे और घर को खंगाला. कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए. उनकी जांच की जा रही है. उसकी पिछले कुछ महीनों की गतिविधियों के बारे में पड़ोसियों और दोस्तों से पूछताछ की गई है. वह किससे मिलता था. करीबी दोस्त कौन हैं. किन लोगों से वह सोशल मीडिया पर चैटिंग करता था. इन सब बातों की जानकारी इकट्ठी जा रही है. कॉल डीटेल्स समेत अन्य बातों की भी जानकारी की जा रही है. हाल की यात्राओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस के साथ हुई पूछताछ में बताई यह बात

पुलिस के साथ हुई पूछताछ में कंडक्टर को चापड़ से क्यों मारा. इसके जवाब में उसने कहा कि कंडक्टर ने बस में सबके सामने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरी बेइज्जती की थी इसलिए उसे मारा. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया था. वीडियो में योगी और मोदी से वह नाराज क्यों है? इस सवाल पर उसने कहा कि वीडियो बनाते समय वह क्या बोल रहा था, नहीं मालूम. धार्मिक नारों और जेहाद के बारे में पूछने पर उसने कहा कि उस समय उसके दिमाग में जो आ रहा था, वह बिना सोचे समझे बोल रहा था. इससे ज्यादा उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया.

यूट्यूब पर देखता था तकरीर और जेहाद के वीडियो

लारैब के सोशल मीडिया एकाउंट तथा यूट्यूब की शनिवार को जांच की गई. जांच में क्या निकला, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन वह तकरीर और जेहाद वाले वीडियो ज्यादा देखा करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह तालिबान और इस्राइल-फलस्तीन विवाद के वीडियो देखता था. उसने वीडियो जो भाषा बोली है, वह एक तकरीर में बोली गई थी. इसके अलावा सर्च हिस्ट्री में तालिबान, हमास और हिज्बुल्लाह के तमाम वीडियो थे. सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी संदिग्ध संगठन से लारैब के सीधे संबंधों का पता नहीं चला है. बता दें कि पुलिस ने लारैब के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है. कॉल डीटेल्स रिकॉर्ड से तीन दोस्तों के बारे में पता चला था, जिनसे उसकी सबसे ज्यादा बात होती थी. पुलिस ने शनिवार को तीनों दोस्तों से पूछताछ की. तीनों के मोबाइल भी जब्त किए हैं. जांच की जा रही है.

Also Read: UP News: यूपी एटीएस ने आईएसआई के लिये सेना की जासूसी करने वाले दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, मिले अहम सुराग
कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट को कर दिया निलंबित

वहीं लारैब हाशमी को शनिवार को कॉलेज प्रबंधन से निलंबित कर दिया. घटना और छात्र का वीडियो शनिवार को कॉलेज के छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. शनिवार को कॉलेज पहुंचे मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से स्टूडेंट्स कतराते रहे. कुछ ने बताया कि वह अन्य स्टूडेंट्स से अलग ही रहा करता था, लेकिन इस तरह गतिविधियों में उसकी संलिप्तता होगी इसे लेकर सभी आशंकित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें