अफीम के अवैध कारोबार के खिलाफ चतरा में सघन अभियान, भारी मात्रा में गीली अफीम के साथ 2 गिरफ्तार
रांची : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला चतरा से पुलिस ने रविवार (21 जून, 2020) को भारी मात्रा में अफीम बरामद की है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनके नाम सुरेश गंझू और प्रमोद गंझू हैं. दोनों चतरा जिला के कदले गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.
रांची : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला चतरा से पुलिस ने रविवार (21 जून, 2020) को भारी मात्रा में अफीम बरामद की है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनके नाम सुरेश गंझू और प्रमोद गंझू हैं. दोनों चतरा जिला के कदले गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि जिला के पुलिस अधीक्षक को शनिवार (20 जून, 2020) को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कदले गांव में रहने वाले सुरेश गंझू और प्रमोद गंझू के घर में अवैध रूप से अफीम रखा हुआ है. इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया.
छापामारी दल ने कदले गांव में जाकर सुरेश गंझू एवं प्रमोद गंझू के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया अफीम बरामद किया. गांव से सुरेश गंझू और प्रमोद गंझू को गिरफ्तार किया गया, जो सोमर गंझू के पुत्र हैं. इनके घर से 10 किलो गीला अफीम बरामद हुआ है. इस सिलसिले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है.
Also Read: Surya Grahan 2020 in Jharkhand: खराब मौसम के बीच झारखंड में कहां-कैसा दिखा सूर्य ग्रहण, आप भी देखिए
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती और इसके कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस थाना क्षेत्र से पहले भी भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी हो चुकी है.
कदले गांव में छापामारी करने वाले दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के नाम वरुण रजक, प्रमोद पांडेय, प्रकाश सेठ, विवेक कुमार, जयराम साव, नंदजी, राम कुमार, रिपजय कुमार मेहता, मनोज कुमार, नरेश मेहता और हरिलाल प्रसाद हैं.
Posted By : Mithilesh Jha