अंतर मंडल फुटबॉल चैंपियनशिप : चक्रधरपुर सेमी फाइनल में, कोलकाता गार्डनरीच और रांची की टीम प्रतियोगिता से बाहर
चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में रविवार को खेले गये मैच में खड़गपुर वर्कशॉप ने गार्डनरीच और आद्रा ने रांची को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली...
चक्रधरपुर के सेरसा स्टेडियम में रविवार को खेले गये मैच में खड़गपुर वर्कशॉप ने गार्डनरीच और आद्रा ने रांची को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद ग्रुप ए से खड़गपुर वर्कशॉप व आद्रा और ग्रुप बी से खड़गपुर ओएल और चक्रधरपुर की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को पहला सेमी फाइनल ग्रुप ए के खड़गपुर वर्कशॉप व ग्रुप बी के आद्रा और दूसरा सेमी फाइनल में ग्रुप बी के खड़गपुर ओपन लाइन व ग्रुप ए के सेरसा चक्रधरपुर के बीच खेला जायेगा. वहीं गार्डनरीच व रांची मंडल की टीमें एक भी मैच जीत हासिल नहीं कर सकी. दोनों टीमें चैंपियनशिप से बाहर हो गयी.
खड़गपुर वर्कशॉप ने गार्डनरीच को 1-0 और आद्रा ने रांची को 3-0 से हराया
तीसरे दिन रविवार को दो मैच हुए. पहला मैच खड़गपुर वर्कशॉप व गार्डनरीच के बीच खेला गया. इसमें खड़गपुर वर्कशॉप ने गार्डनरीच को 1-0 से हरा दिया. यह गोल पहले हाफ के 12वें मिनट में हुआ. दूसरे हाफ में खड़गपुर वर्कशॉप की टीम गार्डनरीच पर हावी रही. वहीं गार्डनरीच के खिलाड़ी टीम को बराबरी पर लाने के लिए काफी प्रयास किया. खेल समाप्ति तक गार्डनरीच के खिलाड़ी गोल में तब्दील नहीं कर सके. इससे खड़गपुर वर्कशॉप की टीम 1-0 से जीत हासिल की. दूसरा मुकाबला आद्रा व रांची के बीच खेला गया. इसमें आद्रा ने रांची मंडल को 3-0 से हरा दिया. पहले हाफ में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही. दूसरे हाफ में आद्रा के चंद्रशेखर सहनी ने 37वें मिनट में पहला गोल दागा. जबकि खेल के 55वें व 62वें मिनट में रोहित मुखी ने दो गोल दागकर टीम को 3-0 से मजबूत स्थिति में ला दिया. खेल समाप्ति तक रांची की टीमें आद्रा का मुकाबला नहीं कर सकी. खेल का संचालन रेफरी आइ आलम, आशीर्वाद कालुंगू, मानकी कुदादा व मदन सिंह चाकी ने किया.
Also Read: चक्रधरपुर : अस्पताल बनकर तैयार, पर जनता को लाभ नहीं, दो साल से चिकित्सा सुविधा ठप