झारखंड : डिग्री कॉलेजों में भी बंद हो सकती है इंटरमीडिएट की पढ़ाई, जानें कारण
राज्य के अंगीभूत कॉलेजों के बाद अब संबद्धता प्राप्त व अल्पसंख्यक डिग्री कॉलेज में भी इंटर की पढ़ाई बंद हो सकती है. राज्य के अधिकतर डिग्री कॉलेजों ने इंटर की पढ़ाई अलग नहीं की है. जबकि, इंटर की पढ़ाई के लिए अलग से भवन समेत अन्य संसाधनों की आवश्यकता होती है.
रांची. राज्य के अंगीभूत कॉलेजों के बाद अब संबद्धता प्राप्त व अल्पसंख्यक डिग्री कॉलेज में भी इंटर की पढ़ाई बंद हो सकती है. राज्य के अधिकतर डिग्री कॉलेजों ने इंटर की पढ़ाई अलग नहीं की है. जबकि, इंटर की पढ़ाई के लिए अलग से भवन समेत अन्य संसाधनों की आवश्यकता होती है. कॉलेजों में एक भी कैंपस और भवन में डिग्री व इंटर दोनों की कक्षाएं चलती हैं.
नयी शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों इंटर की पढ़ाई नहीं
नयी शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों इंटर की पढ़ाई नहीं होनी है. इसी प्रावधान के अनुरूप अंगीभूत कॉलेजों में सरकार ने इंटर की पढ़ाई बंद करा दी है. डिग्री कॉलेजों में भी अंगीभूत कॉलेजों की व्यवस्था के अनुरूप इंटर की पढ़ाई होती है. अब ऐसे में इन कॉलेजों में पढ़ाई को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया जा सकता है. राज्य में 21 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है. इन कॉलेजों ने इंटर की पढ़ाई के लिए मान्यता नहीं ली है. ऐसे में कॉलेजों को अब इंटर की कक्षा संचालन के लिए अलग से मान्यता लेनी होगी. कॉलेजों द्वारा बिना मान्यता के विद्यार्थियों का नामांकन लेने की स्थिति में भविष्य में विद्यार्थी को किसी प्रकार की परेशानी होने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज की होगी.
इंटर कॉलेज के लिए एक एकड़ जमीन
इंटर कॉलेज के लिए ग्रामीण क्षेत्र में दो और शहरी क्षेत्र में एक एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है. कॉलेज के लिए अलग से भवन बनाना होगा. इंटर कॉलेज के लिए अलग से शासी निकाय का गठन करना होगा. प्राचार्य से लेकर शिक्षक और कर्मचारी की नियुक्ति भी करनी होेगी. इसके बाद ही संबंधित कॉलेज को इंटर कॉलेज के रूप में मान्यता मिल पायेगी.
Also Read: रिम्स के डॉक्टर नहीं लिखते जेनरिक दवा, मरीज महंगी दवा खरीदने को हैं मजबूर
यह है प्रावधान
नयी शिक्षा नीति में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई को एक साथ रखा गया है. जबकि, कॉलेजों में इंटर की 11वीं व 12वीं की पढ़ाई होती है. नयी शिक्षा नीति के तहत राज्य के इंटर कॉलेजों में नौवीं से पढ़ाई शुरू करने व कॉलेजों का नाम बदलने की तैयारी हो रही है. जिन कॉलेजों में डिग्री व इंटर की पढ़ाई एक साथ हो रही है, वहां इस प्रावधान को लागू नहीं किया जा सकता है.