कोलकाता में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम का होगा उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम का उद्घाटन होने जा रहा है. राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा महानगर के अलीपुर में शंख के डिजाइन का नया ऑडिटोरियम बनाया गया है, जिस पर लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम का उद्घाटन होने जा रहा है. ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब बस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुमति मिलने का इंतजार है. राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा महानगर के अलीपुर में शंख के डिजाइन का नया ऑडिटोरियम बनाया गया है, जिस पर लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : टेट के वैन्यू फिर बदले, परीक्षार्थियों की बढ़ी मुसीबत
440 करोड़ रुपये की लागत से बना है ऑडिटोरियम
बताया गया है कि इस ऑडिटोरियम की वास्तुकला व इंटिरियर डिजाइन देखने लायक है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में इस धनधान्य ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया था. शंख के आकार का यह ऑडिटोरियम अलीपुर में सौजन्य के ठीक सामने करीब 440 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. मालूम हो कि इस ऑडिटोरियम की ऊंचाई करीब 600 फीट है. लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार इस थियेटर में एक ही छत के नीचे कई कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा है. मुख्य सभागार केंद्र में लगभग 2,000 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसके अलावा 540 सीटों का एक और छोटा सभागार है. नुक्कड़ नाटकों के आयोजन के लिए भी अलग से जगह है, जहां 350 दर्शक खड़े होकर कार्यक्रम देख सकते हैं.
Also Read: फाइल रोक रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त हुआ केएमसी, शोकॉज के साथ ही किया जाएगा सस्पेंड
सबसे बड़े सभागार में 2000 लोगों की बैठने की व्यवस्था
वहीं, इस सभागार के परिसर में एक कन्वेंशन सेंटर भी है. विभिन्न सांस्कृतिक और लोक कला कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार वहां आयोजित किये जायेंगे. सबसे खास बात यह है कि इस ऑडिटोरियम में कलाकारों व मेहमानों के रहने के लिए अलग से आवास भी है. मेहमानों के ठहरने के लिए 36 बेडों की सुविधा वाला सुसज्जित गेस्ट हाउस बनाया गया है. परिसर में एक रेस्तरां और कैफेटेरिया है. सभागार में दो मंजिला कार पार्किंग केंद्र भी बनाया गया है, जहां करीब 300 कारों को रखा जा सकता है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : 23 लाख ओएमआर शीट में से 8163 के बदले गये नंबर
पार्किंग स्थल में 300 कारों को रखने की है व्यवस्था
लोक निर्माण विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह ऑडिटोरियम पूरी तरह बन कर तैयार है. अब इंतजार है मुख्यमंत्री से उद्घाटन से तारीख मिलने का. विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय में इस बाबत पत्र भी दिया गया है. पहले विश्व बांग्ला कंवेंशन सेंटर, उसके बाद विश्व बांग्ला मेला प्रांगण व अब धनधान्य ऑडिटोरियम के उद़्घाटन से राज्य की गरिमा और बढ़ेगी. उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष देश में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है और इस दौरान बंगाल में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसलिए जी-20 के पहले इसका उद्घाटन होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
रिपोर्ट : अमर शक्ति कोलकाता