Aligarh News: देश-विदेश में भागवत कथा सुनाने वाली वृंदावन की अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका कृष्ण प्रिया 18 दिसंबर को अलीगढ़ आ रही हैं. यहां कृष्ण प्रिया 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गौ भोज एवं गौ संवर्धन के लिए श्रीमद् गौ भागवत कथा सुनाएंगी.
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका व बाल व्यास कृष्ण प्रिया अलीगढ़ में नगला मसानी स्थित श्री गौशाला पंचायती में 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगी. श्री गौ माता सेवा समिति द्वारा गो भोज एवं गौ संवर्धन के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा.
श्री गौशाला पंचायती की अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता ने बताया कि 18 दिसंबर को गौ कलशयात्रा से गौ भागवत कथा का शुभारंभ होगा. 19 दिसंबर को श्री चक्र परीक्षित संवाद कपिल उपाख्यान सती चरित्र, 20 दिसंबर को ध्रुव चरित्र प्रहलाद चरित्र, 21 दिसंबर को गजेंद्र मोक्ष बामन चरित्र रामचरित्र नंदोत्सव, 22 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, 23 दिसंबर को महाराज उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह, 24 दिसंबर को सुदामा चरित परीक्षित मोक्ष भागवत पूजन पूर्णाहुति, 25 दिसंबर को हवन और भंडारा होगा.
कृष्णप्रिया का जन्म 26 जनवरी, 1997 में वृन्दावन, उत्तरप्रदेश में एक सनाढ्य ब्राह्मण परिवार में हुआ. मात्र 4 वर्ष की अल्प आयु से ही देवी जी घंटों भक्ति साधना में लीन रहती थीं. केवल 5 वर्ष की आयु में वृंदावन के एक मूर्धन्य संत श्री रूप किशोर दास जी महाराज से संत दीक्षा प्राप्त की. कृष्ण प्रिया 360 से भी अधिक भागवत कथा रूपी ज्ञानयज्ञ सफलतापूर्वक कर चुकी है और विदेशों में जैसे लंदन, सिंगापुर, थाईलैंड,कनाडा, सिडनी इत्यादि में भारतीय संस्कृति का ज्ञान परचम लहरा चुकी हैं.
Also Read: Aligarh News: प्राइवेट बस को पेंट कर बना दिया रोडवेज, पुलिस चेकिंग में खुली पोल, ड्राइवर गिरफ्तार
रिपोर्ट : चमन शर्मा