19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travel: अपने पार्टनर के साथ International यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

International Trip Plan: अगर आप अपने साथी के साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन परेशान हैं कि शुरुआत कहां से किया जाए तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि ट्रिप पर जाने से पहले क्या क्या करना चाहिए. और अपने साथ-क्या ले जाना चाहिए.

International Travel Plan: सोलो ट्रिप पर जाना सभी के लिए मजेदार होता है, लेकिन अपने पार्टनर के साथ दुनिया भर की यात्रा करने का आनंद ही कुछ और होता है. यहां न सिर्फ आपको अपने साथी के साथ समय बिताने और साथ में नए अनुभव मिलता है बल्कि ये यादें आप जीवनभर संजोकर रखते हैं. अगर आप अपने साथी के साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन परेशान हैं कि शुरुआत कहां से किया जाए तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. इस लेख में हमने एक पूरा विदेश यात्रा के लिए चेकलिस्ट तैयार किए हैं. जो आपकी मदद कर सकती है. आइए जानते हैं विस्तार से.

ये रहा अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल चेकलिस्ट

अपने गंतव्य के बारे में जरूर जानकारी लें

अगर आप अपने साथी के साथ किसी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले उस जगह के बारे में अच्छे से गूगल पर सर्च कर लें और अधिक से अधिक जानकारी जुटा लें. उस स्थान की संस्कृति और जीवनशैली, वहां रहने के लिए सर्वोत्तम स्थान, घूमने के लिए बेस्ट जगह और खाने की चीजें और वहां के नियम में बारे में पहले से ही रिसर्च कर लें. ताकि आपको विदेश ट्रिप पर कोई दिक्कत न हो और अपने पार्टनर के साथ चिल्ल होकर यात्रा का आनंद उठा सकें.

फ्लाइट और होटल की बुकिंग

पार्टनर के साथ आप अगर विदेश में ट्रैवल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आने और जाने के लिए फ्लाइट की बुकिंग कर लें. इसके बाद वहां ठहरने के लिए होटल्स की भी बुकिंग कर लें. ताकि आप इस ट्रिप का आनंद ले सकें. ध्यान रहें फ्लाइट और होटल की बुकिंग यात्रा पर जाने से कुछ महीने पहले करें.

Also Read: Long Weekends 2024: छुट्टी में घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, देखें अगले साल लॉन्ग वीक एंड का लिस्ट
ये जरूरी दस्तावेज़ ले जाना न भूलें

विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो आप अपना और अपने साथी का वीजा, पासपोर्ट जरूर ले जाएं. इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज जैसे कि आपका पहचान पत्र, फोटो आदि भी अपने साथ एक जगह पर सुरक्षित रख लें. ताकि आपका विदेश ट्रिप शानदार रहें.

जरूर सामान ही ले जाएं

अपनी अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी सूची के लिए कुछ जगह बचाने के लिए केवल आवश्यक सामान ही पैक करें. ध्यान दें कि बहुत सारा सामान पैक करने से आपका सामान तय सीमा से अधिक हो सकता है और आपको हवाई अड्डे पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है. ऐसे में केवल आवश्यक कपड़े और जरूर सामान ही पैक करें.

Also Read: Famous Food: रांची के ये हैं फेमस व्यंजन, घूमने जाएं तो स्वाद लेना न भूलें
मेडिकल जांच और दवाइयां

विदेश यात्रा पर जाने से आप अपना और अपने साथी का पहले मेडिकल जांच जरूर करवा लें और साथ ही अपने साथ जरूरी दवाओं को भी लेकर जाएं. ताकि वहां आपको दिक्कतों का सामना न उठान पड़े.

घर वालों से कांटेक्ट में रहें

अगर आप विदेश ट्रैवल करने जा रहे है तो अपने घरों वालों से वहां पहुंचकर बात करते रहें. ताकि अगर आप किसी मुश्किल में फंस गए तो आपकी फैमिली आप तक पहुंच सकें

Also Read: Christmas Day 2023: ये हैं भारत के 9 सबसे खूबसूरत गिरजाघर, इस क्रिसमस बना सकते हैं घूमने का प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें