Loading election data...

International Yoga Day: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के 200 लोग योग की अहमियत को समझते हुए इससे जुड़े हैं.

By Sanjay Singh | June 21, 2023 7:08 AM

Gorakhpur: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे यूपी में विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित ​किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी कड़ी में गोरखपुर में 9वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई योगासन भी किए.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन, स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है. योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है. भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं. इस तरह वह योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं.

Also Read: International Yoga Day: जिम में वर्कआउट के साथ रोज करें योगासन, फिटनेस में मिलेगा फायदा, दूर होंगी बीमारियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यह भारतीय मनीषा का विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार है. उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा कहती है, ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम’ यानी शरीर के जितने भी साधन हैं, जीवन के जितने भी हमारे माध्यम हैं, वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी वह किसी भी कार्य को संपन्न कर सकता है. स्वस्थ शरीर से अपने कार्यों का संपादन करना संभव है. स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क भी योग के जरिए संभव होता है. योग शारीरिक और मानसिक शांति के लिए बेहद जरूरी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, इसलिए योग अवश्य अपनाएं.

Next Article

Exit mobile version